संदिग्ध हरकत पर होगा क्विक एक्शन
गोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों पर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।पुलिस प्रशासन ने 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हर वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस बल तुरंत कार्रवाई करेगा।
आनंद कुलकर्णी, DIG गोरखपुर
डीआईजी आनंद कुलकर्णी के अनुसार, लखनऊ फोरलेन पर सहजनवां, वाराणसी फोरलेन पर बड़हलगंज और पटनाघाट को विशेष निगरानी में रखा गया है। महराजगंज में सोनौली और निचलौल, कुशीनगर में खड्डा, तमकुही और तरयासुजान में भी कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी चेकपोस्ट थाना और जिला कंट्रोल रूम के सीधे नियंत्रण में हैं। आपात स्थिति के लिए सभी तैनात पुलिसकर्मियों के संपर्क नंबर साझा किए गए हैं। सभी जिलों में कंट्रोल रूम लगातार थानों से संपर्क बनाए हुए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स है।