scriptगोरखपुर पुलिस का चौबीस घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर, फरार पशु तस्कर को लगी गोली | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस का चौबीस घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर, फरार पशु तस्कर को लगी गोली

रविवार भोर में गोरखपुर की शाहपुर थाना पुलिस ने लगातार दूसरा एनकाउंटर कर फरार चल रहे पशु तस्कर अनूप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अनूप के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोरखपुरMay 25, 2025 / 10:06 am

anoop shukla

गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर लगातार दूसरा एनकाउंटर किया, शनिवार सुबह हुए एनकाउंटर के बाद फरार हुए पशु तस्कर अनूप यादव को पुलिस ने घेर लिया। घेरेबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायर किया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल पशु तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जब तलाशी ली तब उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर 2 के दहला टोला निवासी अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

UP Crime : गाजियाबाद पुलिस की लूट के आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

शनिवार की भोर में हुआ था एनकाउंटर, फरार हुए अनूप का रविवार सुबह एनकाउंटर

जिले में काफी दिनों से पुलिस तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई थीं। शनिवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पिपराइच रोड होते हुए पशुओं को उठाने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप आती दिखी। उसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन पिकअप सवार भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो दो तस्कर कूदकर भाग गए। एक तस्कर साहब अंसारी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

प्रोफेसर की गंदी हरकतें! छात्रा से वीडियो कॉल पर की अश्लील डिमांड, बोला- नहीं मानी तो फेल कर दूंगा

घायल पशु तस्कर अस्पताल में भर्ती

अनूप यादव व साहब का सगा भाई रोजिद अंसारी फरार हो गए थे। चौबीस घंटे के भीतर ही अनूप के बारे में भी मुखबिर से सूचना मिल गई, पुलिस ने जब उसके गिरफ्तारी के लिए चेकिंग शुरू की तो खुद को बचाते हुए उसने पुलिस पर फायर ओपन कर दिया, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर पुलिस का चौबीस घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर, फरार पशु तस्कर को लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो