scriptरियल स्टेट डेवलपर्स को झांसे में लेकर LDA के बर्खास्त बाबू ने हड़पे 84 लाख, मुकदमा दर्ज | How LDA's dismissed clerk duped real estate developers and swindled Rs 84 lakh from them, case filed | Patrika News
गोरखपुर

रियल स्टेट डेवलपर्स को झांसे में लेकर LDA के बर्खास्त बाबू ने हड़पे 84 लाख, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर के एक कॉलोनाइजर्स से लखनऊ में LDA से बर्खास्त क्लर्क और तीन अन्य ने झांसे में लेकर 84 लाख हड़प लिए। काफी पंचायत के बाद आरोपियों ने चेक दिया जो बाउंस हो गया।

गोरखपुरMar 12, 2025 / 04:22 pm

anoop shukla

गोरखपुर के एक कॉलोनाइजर्स से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर रुस्तमपुर निवासी सुनील कुमार सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग के संबंध में सतीश कुमार नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसके परिचय से LDA के क्लर्क मुसाफिर सिंह से पहचान हुआ। सतीश ने बताया कि मुसाफिर का लखनऊ में काफी एप्रोच है और वह कई जमीनों की खरीद करा चुका है। इस तरह दोनों ने सुनील को अपने झांसे में ले किया।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: महाराजगंज हिंसा के आरोपियों पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, पुलिस की रिपोर्ट पर लगा NSA

LDA के बाबू ने झांसे में लेकर हड़पे 84 लाख

सुनील ने बताया कि जब संबंध और प्रगाढ़ हुए तब सतीश और मुसाफिर ने सरोजनीनगर तहसील के अरदौना मऊ में 17 बिसवां जमीन होने का दावा किया। कुछ कागज भी दिखाए। जिनके मुताबिक मालिकाना हक मुसाफिर के नाम पर था। सतीश और मुसाफिर सिंह के झांसे में आकर सुनील अपने पार्टनर रमेश यादव और मुकेश सिंह के साथ कॉलोनी विकसित करने के लिए हामी भर दी। मुसाफिर ने शर्त रखी थी कि जमीन का काम उसका बेटा सोमेंद्र सिंह देखेगा। पीड़ित के मुताबिक करीब 84 लाख रुपये एडवांस लिए गए। इसके बाद भी जमीन उनके नाम पर नहीं हुई। पूछताछ करने पर आरोपित टाल मटोल करने लगे।

ज्वाइंट सीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

मुसाफिर सिंह के इस हरकत से सुनील को खुद के ठगे जाने के एहसास हुआ। जब उसके बारे में पता किया गया तो पता चला कि वह LDA से भी बर्खास्त हो चुका है।सुनील के मुताबिक काफी कहासुनी के बाद आरोपितों ने कुछ चेक दिए। जो बाउंस हो गए। धोखाधड़ी की घटना की जानकारी सुनील ने जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा को दी। जिनके निर्देश पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एलडीए से बर्खास्त लिपिक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ।

Hindi News / Gorakhpur / रियल स्टेट डेवलपर्स को झांसे में लेकर LDA के बर्खास्त बाबू ने हड़पे 84 लाख, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो