Gonda News: सास और बहू ने एक साथ की आत्महत्या, गांव में फैली सनसनी घटना को लेकर हर कोई हैरान
निशान के लिए लगे पत्थर उखाड़े गए, थाने में मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक करमहा बुजुर्ग गांव के रहने वाले आदित्य यादव ने कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनकी जमीन का चिन्हांकन और और पत्थर गाड़ने के बाद भी पड़ोसी रामललित यादव और अन्य ने गाड़े गए पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया। इस मामले को लेकर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। विवाद बढ़ता देख कमिश्नर के निर्देश पर शनिवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को दोबारा पैमाइश के लिए भेजा गया।राजस्व टीम के पहुंचते ही आरोपी खुद पर छिड़का पेट्रोल
शनिवार को राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, लेखपाल आकांक्षा पासवान सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम जैसे ही पैमाइश शुरू करने लगी, उसी समय रामललित यादव मौके पर पहुंचकर विरोध जताने लगा। इसके बाद वह एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और खुद पर छिड़कने लगा।हाथ में बोतल और पेट्रोल से भीगा कपड़ा देख हड़कंप
उसकी इस हरकत पर मौके पर हड़कंप मच गया, आसपास खड़े लोग फौरन तेजी से उसकी ओर लपक कर बोतल छीने और बचाने में कामयाब हुए।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रामललित को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। उपनिरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।