scriptगोरखपुर में फाच्यूर्नर सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कई राउंड फायरिंग से घटनास्थल पर मची भगदड़ | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में फाच्यूर्नर सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कई राउंड फायरिंग से घटनास्थल पर मची भगदड़

गोरखपुर जिले के गगहा थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़गो तिराहे पर फॉर्चूनर सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। युवक को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

गोरखपुरJan 10, 2025 / 11:09 pm

anoop shukla

गोरखपुर में शुक्रवार की शाम गगहा थानाक्षेत्र के बड़गो तिराहे पर दुस्साहसी फॉर्चूनर सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। गोली मारने के बाद बदमाश आसानी से भाग निकले। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फायरिंग की घटना और युवक को गोली लगने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे।
यह भी पढ़ें

देवरिया में “ऑपरेशन प्रहार”…वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से शराब की खेप बरामद

बैंकाक में लेनदेन का विवाद, गोरखपुर में चली गोली

जानकारी के मुताबिक जिले के गोला तहसील के कोड़ारी गांव के रहने वाले अभिषेक पाठक पिछले कई सालों से सपरिवार बैंकाक रहते हैं। बैंकाक में रहने वाले बड़हलगंज क्षेत्र के एक युवक से उनका लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। कुछ दिनों पहले अभिषेक बैंकाक से गोरखपुर आए हैं। शुक्रवार की शाम गोरखपुर शहर से अपने दोस्त के साथ गांव गए थे। जिस युवक से उनका विवाद था वह पहले ही गोरखपुर आ गया था।

घायल युवक की कार ओवरटेक कर अंधाधुंध मारी गई गोली

गांव से अभिषेक शुक्रवार शाम शहर की ओर लौट रहे थे, आरोप है कि हमलावर दो फाच्यूर्नर गाड़ी से आए और अभिषेक की गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने के बाद फायरिंग शुरू कर दिए और अभिषेक को गोली मार दिए।

SP साउथ, गोरखपुर

घटना के बाद वे आराम से वहां से भाग निकले। युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही SP साउथ जितेंद्र कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। SP साउथ ने बताया कि एक युवक को बदमाशों ने गोली मारी है। घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश डाली जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में फाच्यूर्नर सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कई राउंड फायरिंग से घटनास्थल पर मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो