scriptयोगी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया महाकुंभ का निमंत्रण, जानिए मुलाकात के बाद क्या बोले यूपी के सीएम | CM Yogi invited Modi to Maha Kumbh, PM Yogi met Modi, invited him to Maha Kumbh fair | Patrika News
लखनऊ

योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया महाकुंभ का निमंत्रण, जानिए मुलाकात के बाद क्या बोले यूपी के सीएम

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण दिया। दिल्ली में मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को कलश भेंट किया। इसके साथ ही योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया।

लखनऊJan 10, 2025 / 09:26 pm

Aman Pandey

ogi Adityanath, yogi adityanath meets narendra modi, Narendra Modi, narendra modi mahakumbh, mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम प्रयागराज दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण दिया। संभावना है कि प्रधानमंत्री इसी महीने प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।”

‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है प्रयागराज: योगी

वहीं, सीएम योगी ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।”

‘मां की रसोई’ का उद्घाटन

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान की ओर से संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संस्थान की ओर से शुरू की गई इस सेवा पर प्रसन्नता जाहिर की और खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता के साथ ही सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने थाली परोसकर सेवा भी की और ‘मां की रसोई’ के किचन का भी अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें

एक करोड़ श्रद्धालुओं को ‘आरती संग्रह’ बांटेगा अडानी ग्रुप, गीता प्रेस संग मिलाया हाथ

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) उपस्थित रहे।

Hindi News / Lucknow / योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया महाकुंभ का निमंत्रण, जानिए मुलाकात के बाद क्या बोले यूपी के सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो