25 लाख की कीमत के गहने छीन बदमाश फरार
जानकारी के मुताबिक समीर कशवाहा नाम का कर्मचारी हॉलमार्किंग सेंटर के लिए जेवर इकट्ठा कर मछली गली से गुजर रहा था। इसी दौरान एक युवक पैदल उसके पास आया और अचानक धक्का देते हुए हाथ से झोला छीन लिया। झोले में तीन दुकानों से लिए गए सोने के गहने थे। झोला छीनने के बाद बदमाश कुछ दूर भागा और पहले से खड़ी बाइक पर सवार अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। अचानक हुई इस घटना से कर्मचारी भी सकते में आ गया और शोर मचाने लगा।
सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस, व्यापारियों में हड़कंप
शोर सुनकर आसपास के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। घटना के बाद राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक समीर के पास आता है, उसे धक्का देता है और झोला छीनकर भागता है। थोड़ी ही दूरी पर बाइक पहले से खड़ी थी, जिस पर दो अन्य बदमाश उसका इंतजार कर रहे थे।
अभिनव त्यागी, SP सिटी
बुधवार को समीर कशवाहा ने तीन दुकानों से कुल 256.880 ग्राम सोने के गहने एकत्र किए थे। यह गहने वह सेंटर में जमा करने जा रहा था कि रास्ते में यह लूट हो गई।घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि CCTV फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं। बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लूटकांड कर पर्दाफाश कर लिया जाएगा।