scriptगोरखपुर को अपराध मुक्त जिला बनाना प्राथमिकता, मीडिया के बगैर पुलिस का कार्य अधूरा : राजकरन, SSP | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर को अपराध मुक्त जिला बनाना प्राथमिकता, मीडिया के बगैर पुलिस का कार्य अधूरा : राजकरन, SSP

गोरखपुर के नवागत SSP राजकरन नैय्यर बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान नए SSP ने अपनी प्राथमिकताओं और आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने की कटिबद्धता दोहराई।

गोरखपुरMay 08, 2025 / 06:56 pm

anoop shukla

गोरखपुर के नवागत SSP राजकरन नैय्यर गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नैय्यर ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर गोरखपुर को अपराध मुक्त जनपद बनाना पहली प्राथमिकता होगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

जावेद बना ‘अजय’, हिंदू युवती को फंसाकर रचाई शादी, बोला-तू अब मांस खा और मजहब बदल

जिम्मेदार भूमिका निभाए मीडिया

एसएसपी ने बताया कि मीडिया और पुलिस आपसी सामंजस्य बनाते हुए अपने अपने कार्यों को करे मीडिया और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं, कोई घटना घटित होने पर पुलिस का पक्ष लेने के बाद घटना को पब्लिश किया जाए खबर लिखे जाने या चलने के बाद किसी प्रकार का खंडन ना करना पड़े।मीडिया के बगैर पुलिस का कार्य अधूरा है।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हॉट स्पॉट होंगे चिन्हित

एसएसपी ने बताया कि हर फरियादियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से नियमानुसार किया जाएगा किसी फरियादी को बेवजह थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। दुर्घटना ग्रस्त हॉटस्पॉट स्थान को चिन्हित कर उचित कदम उठाया जाएगा जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

पीड़ित को मिलेगा त्वरित न्याय, पर्ची व्यवस्था रहेगी लागू

एसएसपी श्री नैय्यर ने कहा कि हमारे कार्यालय में आने वाले या थानों पर पहुंचने वाले हर पीड़ित व्यक्ति के समस्याओं का न्यायोचित समाधान किया जाएगा पहले किए गए पर्ची व्यवस्थाएं पूर्ववत संचालित होती रहेगी। राज करन नैय्यर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले श्री नैय्यर की शैक्षिक पृष्ठभूमि प्रभावशाली है वह बायोटेक्नोलॉजी में बीई और नैनोटेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की है। अपनी तकनीकी पृष्ठभूमि के बावजूद, उन्होंने पुलिस सेवा में आकर कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में अपनी विशेष पहचान बनाई।

अयोध्या में निभा चुके है प्रभावशाली कार्यकाल

नैय्यर जून 2023 से अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात थे। उनके कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (जनवरी 2024) जैसे बड़े आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराए। इस दौरान उन्होंने लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने, सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कई जिलों में रह चुके हैं तैनात

उनकी रणनीतिक योजना और नेतृत्व की वजह से अयोध्या में किसी भी बड़ी अप्रिय घटना से बचा जा सका। श्री नैय्यर अयोध्या के अलावा बलिया जौनपुर सहित अन्य जनपदों में बखूबी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वो का निर्वहन कर चुके हैं अब गोरखपुर के एसएसपी के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर समस्याओं का समाधान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे जिससे गोरखपुर अपराध मुक्त हो सके।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर को अपराध मुक्त जिला बनाना प्राथमिकता, मीडिया के बगैर पुलिस का कार्य अधूरा : राजकरन, SSP

ट्रेंडिंग वीडियो