मशरूम खाने से हॉस्टल के चालीस छात्र हुए बीमार
जानकारी के मुताबिक BRD मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी हॉस्टल का है। यहां करीब 400 छात्र इस हॉस्टल में रह रहे हैं, जिसमें MBBS सेकेंड, थर्ड और फाइनल ईयर स्टूडेंट्स रहते हैं। यहीं मेस की भी व्यवस्था है , बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मशरूम खाकर ही एक-एक कर छात्रों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। शुक्रवार को 15 छात्रों की तबीयत खराब हुई। शनिवार को दूसरे 15 छात्र बीमार पड़े। इनमें से पांच को भर्ती करने की जरूरत पड़ी।
प्राथमिक इलाज के बाद अधिकतर छात्र हुए ठीक, प्रिंसिपल ने बिठाई जांच
रविवार को 10 और छात्र बीमार पड़े। जिनमें से पांच को भर्ती करने की जरूरत पड़ी है। संयोग ठीक था कि अधिकतर छात्र प्राथमिक इलाज के बाद ठीक हो गए। जब छात्रों के बीमार होने की बात फैली तो प्रिंसिपल डॉ. रामकुमार जायसवाल भी एक्टिव हुए और शिक्षकों के साथ न्यू यूजी हॉस्टल पहुंच गए और बीमार छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी