scriptBRD मेडिकल कॉलेज में मशरूम का कहर, एक एक कर चालीस छात्र हुए बीमार…प्रिंसिपल ने बिठाई जांच | Patrika News
गोरखपुर

BRD मेडिकल कॉलेज में मशरूम का कहर, एक एक कर चालीस छात्र हुए बीमार…प्रिंसिपल ने बिठाई जांच

गोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में अधिकतर छात्र खाना खाने के बाद उल्टी, दस्त से पीड़ित हो गए।

गोरखपुरJul 21, 2025 / 11:50 am

anoop shukla

Up news, brd medical College, gorakhpur news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, मशरुम खाने से मेडिकल कालेज के दर्जनों छात्र बीमार

BRD मेडिकल कॉलेज में चालीस छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के बीमार होने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मशरूम खाकर MBBS के छात्र बड़ी संख्या में बीमार हो गए। पिछले तीन दिन में 40 छात्र फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आकर बीमार हुए हैं।

मशरूम खाने से हॉस्टल के चालीस छात्र हुए बीमार

जानकारी के मुताबिक BRD मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी हॉस्टल का है। यहां करीब 400 छात्र इस हॉस्टल में रह रहे हैं, जिसमें MBBS सेकेंड, थर्ड और फाइनल ईयर स्टूडेंट्स रहते हैं। यहीं मेस की भी व्यवस्था है , बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मशरूम खाकर ही एक-एक कर छात्रों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। शुक्रवार को 15 छात्रों की तबीयत खराब हुई। शनिवार को दूसरे 15 छात्र बीमार पड़े। इनमें से पांच को भर्ती करने की जरूरत पड़ी।

प्राथमिक इलाज के बाद अधिकतर छात्र हुए ठीक, प्रिंसिपल ने बिठाई जांच

रविवार को 10 और छात्र बीमार पड़े। जिनमें से पांच को भर्ती करने की जरूरत पड़ी है। संयोग ठीक था कि अधिकतर छात्र प्राथमिक इलाज के बाद ठीक हो गए। जब छात्रों के बीमार होने की बात फैली तो प्रिंसिपल डॉ. रामकुमार जायसवाल भी एक्टिव हुए और शिक्षकों के साथ न्यू यूजी हॉस्टल पहुंच गए और बीमार छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी

Hindi News / Gorakhpur / BRD मेडिकल कॉलेज में मशरूम का कहर, एक एक कर चालीस छात्र हुए बीमार…प्रिंसिपल ने बिठाई जांच

ट्रेंडिंग वीडियो