scriptमहाशिवरात्रि पर शिवालयों में ABVP ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर | Patrika News
गोरखपुर

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में ABVP ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

महाशिवरात्रि पर्व पर ABVP ने शिवालयों में बृहत स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही श्रद्धालुओं के स्वार्थ आज चिकित्सा शिविर भी लगाकर राहत कार्य पूरे दिन जारी रखा।

गोरखपुरFeb 26, 2025 / 06:53 pm

anoop shukla

ABVP गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विभिन्न शिवालयों में सेवार्थ विद्यार्थी व विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि-आयाम के तत्वाधान में सेवा कार्य तथा शिवभक्तो को दुग्ध वितरण करते हुए प्लास्टिक मुक्त मंदिर व स्वछता के प्रति जागरूक अभियान भी चलाया।
साथ ही विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा झारखंडी महादेव मंदिर पर मेडिविजन के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर शिव भक्तों हेतु राहत का कार्य पुरे दिन जारी रखा।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ से वापसी के लिए मेगा प्लान तैयार, हर 10 मिनट पर मिलेगी रोडवेज की बस

ABVP ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान

उक्त अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक आकाश सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गोरखपुर महानगर में सेवार्थ विद्यार्थी आयाम के माध्यम से सेवा के कार्य किए जा रहे, साथ ही इस महाशिवरात्रि के दिन मंदिर क्षेत्रों को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान के साथ कार्य कर रहे हैं।

शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन हेतु

विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि आयाम के प्रांत संयोजक आलोक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन हेतु का ध्येय वाक्य को लेकर कार्य करता है, इसीलिए आज कार्यकर्ताओं द्वारा ना केवल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा कर रहें बल्कि श्रद्धालुओं को नियंत्रित कर प्रशासन का भी सहयोग कर रहें है।

मयंक राय, गोरक्ष प्रांत मंत्री

ABVP गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में योगदान कर रही। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर परिषद द्वारा गोरखपुर महानगर के अधिकतर शिव मंदिर में सेवा कार्य के माध्यम से श्रद्धालुओं का सहयोग किया गया जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। प्लास्टिक मुक्त अभियान के माध्यम से अभाविप जल-जंगल-जन-जमीन के संरक्षण और संवर्धन हेतु संवेदनशील होते हुए समाज को जागरूक करने पर बल दे रही।

इनकी रही उपस्थिति

उक्त अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री श्री हरिदेव, विभाग संगठन मंत्री श्री राजवर्धन, निखिल गुप्ता, अर्पित कसौधन, शुभम गोविंद राव, शुभम पांडेय, प्रशांत त्रिपाठी, नवनीत सिंह, निखिल राय, हर्षित मालवीय, आदित्य राज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

Hindi News / Gorakhpur / महाशिवरात्रि पर शिवालयों में ABVP ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो