scriptआकाशवाणी गोरखपुर के नवागंतुक कार्यक्रम प्रमुख का प्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने किया स्वागत | Parakesh Upadhyay welcomed the new programme head of Akashvani Gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

आकाशवाणी गोरखपुर के नवागंतुक कार्यक्रम प्रमुख का प्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने किया स्वागत

गोरखपुर आकाशवाणी में नए कार्यक्रम प्रमुख का स्वागत बुधवार को सुप्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने किया, इस दौरान आकाशवाणी गोरखपुर को बुलंदियों तक ले जाने के प्रयास की बात कही।

गोरखपुरJul 02, 2025 / 08:24 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, akashwani news

फोटो सोर्स: पत्रिका, आकाशवाणी के नए कार्यक्रम प्रमुख का स्वागत

बुधवार को आकाशवाणी गोरखपुर के नए कार्यक्रम प्रमुख एवं वरिष्ठ प्रसारक मनीष द्विवेदी का बुके भेंट कर सम्मान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध लोकगायक एवं संतकबीर अकादमी के सदस्य राकेश उपाध्याय नें टाउनहाल स्थित आकाशवाणी कार्यालय में किया।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने दो अधिकारियों को किया निलंबित, 3 के खिलाफ जांच का आदेश, जीएसटी में फर्जीवाड़ा

गोरखपुर के कार्यक्रमों को अच्छे ढंग से पहुंचाने का प्रयास

मिलनसार एवं कार्यक्रमों में विशेष रुचि रखने वाले मनीष द्विवेदी इसके पूर्व आकाशवाणी रीवा(मध्यप्रदेश)के कार्यक्रम प्रमुख थे और वहां लोगों में अपनीं कार्य शैली को लेकर अधिक लोकप्रिय थे।
राकेश ने बताया कि इस मुलाकात में मनीष द्विवेदी ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर आकाशवाणी गोरखपुर के कार्यक्रमों को अच्छे ढंग से पहुंचाने का प्रयास करेंगे।आकाशवाणी गोरखपुर से जुड़े सभी कलाकारों, वार्ताकारों, कवि एवं रचनाकारों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए हम लोग नए कार्यक्रमों का निर्माण करेंगे। श्री द्विवेदी ने बताया कि संतकबीर अकादमी और आकाशवाणी गोरखपुर आने वाले समय में हम लोग साथ मिलकर सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदार बनेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / आकाशवाणी गोरखपुर के नवागंतुक कार्यक्रम प्रमुख का प्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो