स्पेशल ट्रेन में लगेंगे 15 कोच
इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के छह और साधारण श्रेणी के सात सहिम कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। सावन मास में पूर्वांचल विशेषकर गोरखपुर और देवरिया जनपद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जल चढ़ाने जाते हैं।
बढ़नी से देवघर जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल
05028 नंबर की स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से दस अगस्त तक बढ़नी से शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिद्धार्थनगर, आनंदनगर होते हुए शाम 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रात 08:00 बजे प्रस्थान कर जाएगी। चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
देवघर से बढ़नी जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल
05027 नंबर की स्पेशल ट्रेन दस जुलाई से 11 अगस्त तक देवघर तक शाम 06:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, मैरवा, भटनी, देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।