पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने मसूरी थाना का किया निरीक्षण, सिटीजन पुलिसिंग का करें पालन
जीआरपी ने 10 थानों में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित
SP जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पत्थरबाजों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी ने 10 थानों में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इसमें छह ब्लैक स्पॉट मऊ में हैं। ट्रैक के किनारे रहने वाले लोगों ने कहा है कि पत्थरबाजों की शिनाख्त करने में जीआरपी का पूरा सहयोग करेंगे। रेल यात्रियों में भय का माहौल पैदा होता है। इसे रोकने के लिए वे जीआरपी के साथ खड़े हैं। कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देगा वे तत्काल जीआरपी को सूचना भी देंगे।गोरखपुर प्रभाग में चिन्हित ब्लैक स्पॉट
जीआरपी थाना गोरखपुर रेलवे स्टेशन छावनी, डोमिनगढ़ व कप्तानगंज। महाराजगंज रेलवे स्टेशन बृजमनगंज। गोंडा रेलवे स्टेशन करनैलगंज। बस्ती मुंडेरवा चुरेब के मध्य व ओडवारा यार्ड। बहराइच रेलवे स्टेशन चिलवरिया।देवरिया सदर रेलवे स्टेशन देवरिया।भटनी रेलवे स्टेशन भाटपार रानीबलिया रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर।गाजीपुर रेलवे स्टेशन गाजीपुर घाट।आजमगढ़ रेलवे स्टेशन मोहम्म्दाबाद व खोरासन रोड।मऊ रेलवे ओवरब्रिज मुंशीपुरा, ढेकुलियाघाट रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन औडिहार, औड़िहार यार्ड पिश्चमी छोर, धोबीघाट कोनिया, ढेलवरिया हैं जहां सुरक्षा के प्रबंध करने के साथ ही स्थानीय लोगों को भी इस बारे में सूचना दे दी जाएगी।