scriptसंभल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हत्यारोपी ब्लॉक प्रमुख की संपत्तियां जमींदोज, तीन पुलिसकर्मी भी निलंबित | Properties of murder accused block pramukh razed to ground sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हत्यारोपी ब्लॉक प्रमुख की संपत्तियां जमींदोज, तीन पुलिसकर्मी भी निलंबित

Sambhal News: यूपी के संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उसके पिता के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

सम्भलMay 15, 2025 / 07:32 pm

Mohd Danish

Properties of murder accused block pramukh razed to ground sambhal

संभल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हत्यारोपी ब्लॉक प्रमुख की संपत्तियां जमींदोज..

Sambhal News Today: भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उसके पिता महेश यादव द्वारा अवैध कब्जे में बनाई गई इमारतों पर जेसीबी चलवा दी। ये कार्रवाई बुधवार को की गई। प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर पीड़ित को उसका हक सौंप दिया।

फर्जी बैनामे से कब्जाई थी जमीन

गुन्नौर निवासी अब्दुल मजीद पुत्र मुर्तजा अली ने बताया कि गांव जगन्नाथपुर स्थित हाईवे किनारे उसकी 0.838 हेक्टेयर जमीन पर ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उसके पिता ने फर्जी बैनामा कर कब्जा कर लिया था। कोर्ट ने मुकदमे के बाद दोनों का बैनामा निरस्त कर दिया, लेकिन दबंगई के बल पर वे कब्जा बनाए हुए थे। बुधवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण ध्वस्त कर कब्जा हटवाया।

तालाब की भूमि से भी हटाया गया अवैध कब्जा

इसके अलावा रवि यादव और उसके सहयोगियों ने गांव मैढोली के पास एक तालाब की जमीन पर भी कब्जा कर चहारदीवारी बना ली थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने भूमि की पैमाइश करवाई और बुधवार को हल्का लेखपाल कृष्ण नंदन सक्सेना ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर वहां बना खंडहरनुमा कमरा जेसीबी से गिरवा दिया।

बुर्का पहनकर किया आत्मसमर्पण, पुलिसकर्मी निलंबित

मुख्य आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा, जिस पर एक लाख का इनाम घोषित था, ने मंगलवार को बदायूं कोर्ट में बुर्का पहनकर पुलिस को चकमा देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दरोगा रामवीरेश यादव, सिपाही सौरभ कुमार और शुभम को निलंबित कर दिया है।

भाजपा नेता की हत्या में छह लोग पहले ही जा चुके हैं जेल

गौरतलब है कि 10 मार्च को गांव दबथरा हिमांचल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे दिव्य प्रकाश यादव की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इनमें से छह आरोपियों को 25 मार्च को जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें

धड़ मुरादाबाद में सिर मिला 350 KM दूर लखनऊ में, स्टेशन पर दिखा रोंगटे खड़े करने वाला नजारा, टैटू से हुई शिनाख्त

सीओ ने की पुष्टि

सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि निलंबन किस लापरवाही को लेकर किया गया है।

Hindi News / Sambhal / संभल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हत्यारोपी ब्लॉक प्रमुख की संपत्तियां जमींदोज, तीन पुलिसकर्मी भी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो