scriptगोरखपुर में पथराव, फायरिंग…पहले छोटे भाई को पीटा, फिर मनबढ़ों ने बड़े भाई को मारी गोली | Stone pelting in Gorakhpur, first the younger brother was beaten, after complaining to the police, the angry goons shot the elder brother | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में पथराव, फायरिंग…पहले छोटे भाई को पीटा, फिर मनबढ़ों ने बड़े भाई को मारी गोली

गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों में पथराव और फायरिंग की घटना हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

गोरखपुरApr 28, 2025 / 10:23 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थानाक्षेत्र में मनबढ़ युवकों की फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। परिजनों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चौरा गांव में राजेंद्र ठाकुर ने पुलिस को तहरीर दी कि उनका छोटा बेटा गौतम घर से कुछ दूर हरिओम के घर के सामने खड़ा था। उसी समय छांगुर, उसका भाई मुन्ना व आकाश गौड़ ने उनके बेटे को गाली देना शुरू कर दिया। गौतम ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से पीट दिए।
यह भी पढ़ें

संभल पुलिस ने सीएम योगी के जनता दरबार से जुड़ा फर्जीवाड़ा किया उजागर, तीन लोग गिरफ्तार

गाली देने का विरोध करने पर युवक को पीटा

इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तहरीर में राजेंद्र ठाकुर ने बताया है कि उनका छोटा बेटा गौतम घर से कुछ दूर हरिओम के घर के सामने खड़ा था। उसी समय छांगुर, उसका भाई मुन्ना व आकाश गौड़ पुत्र झिनकू ने उनके बेटे को गाली देना शुरू कर दिया। गौतम ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से पीटकर बेहोश कर दिया।

पुलिस से शिकायत करने पर बड़े भाई को मारी गोली

राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि जब वह बेटे को पीटने का कारण पूछने के लिए आरोपियों के घर गए तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया। इस मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई जरूर लेकिन आरोपी नहीं मिले। लेकिन पुलिस में की गई शिकायत आरोपियों को नागवार गुजरी।इस बात से नाराज आरोपियों ने रात साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच राजेंद्र ठाकुर के परिवार से विवाद शुरू कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर भी चलाए गए। इसी बीच आरोपी पक्ष की ओर से किसी ने फायरिंग कर दी। गोली राजेंद्र के बड़े बेटे आशीष को लगी।

मेडिकल कालेज में घायल की स्थिति गंभीर

पथराव और फायरिंग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। स्थिति को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां घायल का इलाज चल रहा है। आशीष की हालत गंभीर बनी है।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें आरोपी पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में पीड़ित पक्ष के युवक को गोली लगी है, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दूसरे पक्ष में से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में पथराव, फायरिंग…पहले छोटे भाई को पीटा, फिर मनबढ़ों ने बड़े भाई को मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो