इंटरव्यू देने गए छात्रों की डिग्री देख भौचक हुए विशेषज्ञ
मामला तब प्रकाश में आया जब पिछले दिनों अधिवक्ता पंजीकरण के लिए हुए इंटरव्यू में डिग्री के साथ बहुत से छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। वहां इनकी डिग्री पर ‘बीए एलएलबी ऑनर्स’ की जगह ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज’ लिखा देखकर इंटरव्यू लेने आए विशेषज्ञ भी अचंभित हो गए। इसके बाद उन्होंने डिग्री ठीक कराने के लिए यूनिवर्सिटी से संपर्क करने को कहा
कोर्स का नाम गलत प्रिंट, यूनिवर्सिटी वापस मंगा रही है डिग्री
छात्रों ने इसकी शिकायत डीडीयू प्रशासन से की, जिसके बाद यह लापरवाही उजागर हुई।विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 में बीए एलएलबी का पांच वर्षीय कोर्स पहली बार शुरू हुआ था।पांच साल पढ़ाई पूरी करने के बाद पहला बैच 2023 और दूसरा सत्र 2024 में उत्तीर्ण हुआ। इन दोनों बैच के छात्रों की डिग्री मार्च के अंतिम हफ्ते में बनकर तैयार हुई और वितरित होनी शुरू हुई। सत्र 2023 और 2024 में उत्तीर्ण छात्रों की डिग्री में ‘बीए एलएलबी ऑनर्स’ की जगह ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज’ लिखा है।