scriptबाइक हटाने की बात दबंग को लगी नागवार, साथियों संग तीन भाइयों पर किया जानलेवा हमला | There was heavy knife and stick fight over the issue of removing the bike, three brothers were attacked with knives and sticks | Patrika News
गोरखपुर

बाइक हटाने की बात दबंग को लगी नागवार, साथियों संग तीन भाइयों पर किया जानलेवा हमला

मंगलवार को उरुवा थानाक्षेत्र के धुरियापार कस्बे में सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को कहना दबंग को नागवार लग गया। उसने अपने साथियों सहित चंद्रशेखर गुप्ता और दो अन्य पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

गोरखपुरJun 24, 2025 / 11:01 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, crime news

फोटो सोर्स : सोशल मीडिया, गोरखपुर में दबंगों का तांडव, तीन भाइयों पर धारदार हथियार से हमला

गोरखपुर जिले के उरुवा थानाक्षेत्र में मोटर साइकिल हटाने की बात पर शुरू हुआ विवाद थोड़ी ही देर में हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। यहां धुरियापार गांव में शराब ठेके के पास कहासुनी के दौरान ही चाकू और लाठियां चलने लगीं। इस विवाद में तीन भाई घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

UP Crime : दरोगा की पिस्टल लेकर भागा आरोपी गोकश, घिरने पर चला दी पुलिस पर ही गोली

सड़क पर खड़ी बाइक हटाने की बात पर विवाद

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर उरुवा थाना क्षेत्र के धुरियापार गांव में बिरयानी दुकानदार अब्दुल्ला की दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। चंद्रशेखर गुप्ता ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहे थे, तभी दुकान के सामने खड़ी बाइक के कारण ट्रैक्टर जाने में परेशानी हो रही थी जिस पर उन्होंने दुकानदार से बाइक हटाने को कहा। इतनी सी बात पर अब्दुल्ला बिगड़ गया और विवाद करने लगा।

हमलावरों ने तीन भाइयों को पीटा, कई जगह लगी चोटें

विवाद की जानकारी चंद्रशेखर ने अपने भाइयों को दी तो राकेश और चचेरे भाई प्रदीप मौके पर पहुंचे। तीनों भाइयों ने विरोध किया, तो अब्दुल्ला, रफीउल्ला, समीम, अजीउल्ला और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उन पर चाकू, नुकीले सरिए और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों भाइयों के सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

ग्रामीणों के दौड़ाने पर भागे हमलावर, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पीड़ितों की चीख पुकार सुन बाजार से लोग दौड़े, भीड़ आती देख हमलावर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। पीड़ित राकेश गुप्ता की तहरीर पर उरुवा थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और लोहे की सरिया बरामद की है। थाना प्रभारी उरुवा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / बाइक हटाने की बात दबंग को लगी नागवार, साथियों संग तीन भाइयों पर किया जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो