सड़क पर खड़ी बाइक हटाने की बात पर विवाद
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर उरुवा थाना क्षेत्र के धुरियापार गांव में बिरयानी दुकानदार अब्दुल्ला की दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। चंद्रशेखर गुप्ता ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहे थे, तभी दुकान के सामने खड़ी बाइक के कारण ट्रैक्टर जाने में परेशानी हो रही थी जिस पर उन्होंने दुकानदार से बाइक हटाने को कहा। इतनी सी बात पर अब्दुल्ला बिगड़ गया और विवाद करने लगा।
हमलावरों ने तीन भाइयों को पीटा, कई जगह लगी चोटें
विवाद की जानकारी चंद्रशेखर ने अपने भाइयों को दी तो राकेश और चचेरे भाई प्रदीप मौके पर पहुंचे। तीनों भाइयों ने विरोध किया, तो अब्दुल्ला, रफीउल्ला, समीम, अजीउल्ला और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उन पर चाकू, नुकीले सरिए और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों भाइयों के सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों के दौड़ाने पर भागे हमलावर, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पीड़ितों की चीख पुकार सुन बाजार से लोग दौड़े, भीड़ आती देख हमलावर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। पीड़ित राकेश गुप्ता की तहरीर पर उरुवा थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और लोहे की सरिया बरामद की है। थाना प्रभारी उरुवा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।