scriptगोरखपुर में महिला रिक्रूटर्स का हंगामा…चौंकाने वाला आरोप बाथरूम में लगे हैं कैमरे, भीषण गर्मी में नहीं है कोई व्यवस्था | Uproar by women recruiters in Gorakhpur… Shocking allegation, cameras are installed in bathrooms, no arrangements in the scorching heat | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में महिला रिक्रूटर्स का हंगामा…चौंकाने वाला आरोप बाथरूम में लगे हैं कैमरे, भीषण गर्मी में नहीं है कोई व्यवस्था

गोरखपुर में ट्रेनिंग के लिए आई महिला रिक्रूट बुधवार सुबह ही PAC गेट पर जमकर हंगामा करने लगीं, सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंच गए हैं और मान मनोव्वल चल रहा है।

गोरखपुरJul 23, 2025 / 03:14 pm

anoop shukla

Up news, police news, gorakhour

फोटो सोर्स: पत्रिका, अव्यवस्था को लेकर महिला रिक्रूट्स का हंगामा

बुधवार सुबह बिछिया स्थित PAC कैंप कर अजीब नजारा था, यहां ट्रेनिंग के लिए आईं लगभग छह सौ महिला रिक्रूटर्स गेट पर हंगामा करने लगीं। विभिन्न जिलों से ट्रेनिंग करने आईं महिला रिक्रूटर्स ने अव्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- यहां 360 रिक्रूटर्स के रहने का अरेंजमेंट है लेकिन 600 रह रहीं हैं। एक ने तो चौंकाने वाला आरोप लगाया, उसने कहा कि बाथरूम में कैमरे लग चुके हैं। हम लोगों के वीडियो बने हैं, इतना बोलते ही वह रोने लगी।

संबंधित खबरें

अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूटर्स का हंगामा

रिक्रूटर्स के बड़े पैमाने पर हंगामे की सूचना पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और पुलिस अधिकारी पीएसी कैंपस में पहुंच गए। महिला रिक्रूटर्स काे समझाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि इस भीषण गर्मी में जेनरेटर तक की व्यवस्था नहीं है, लाइट न होने पर रात में जाग कर रहना पड़ रहा है। सुबह बाथरूम में पानी नहीं रहता है। इतना ही नहीं यहां पीने के लिए पानी की भी समस्या है, खाने का भी सही इंतजाम नहीं है। हमारी मांग है कि जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता, तब तक वे ट्रेनिंग नहीं करेंगी।

IG पीएसी पहुंचे गोरखपुर, PTI निलंबित हुआ

IG पीएसी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि गोरखपुर में नियुक्त महिला रिक्रूट की ओर से कुछ प्रॉब्लम सामने रखी गई हैं जिसे अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। बिजली की जब जांच की गई तो पता चला कि इसमें कुछ टेक्निकल इशू है इससे बिजली और पानी की सप्लाई प्रभावित हुई। इस समस्या को सॉल्व कर दिया गया है। रही बात बाथरूम में कैमरे लगाने की तो यह पूरी तरह गलत है। यहां पीटीआई की ओर से अभद्रता की बात सामने आई है। उसे निलंबित कर दिया गया है।

अनुशासनहीनता पर होगी कड़ी कारवाई

IG ने इसके सख्त लहजे में कहा है कि अनुशासनहीनता और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है, उन पर कड़ी कारवाई होगी। पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार ने बताया ट्रेनिंग के लिए आई महिला सिपाहियों ने समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की उसे दूर कराया जा रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में महिला रिक्रूटर्स का हंगामा…चौंकाने वाला आरोप बाथरूम में लगे हैं कैमरे, भीषण गर्मी में नहीं है कोई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो