scriptपुलिस विभाग हुआ शर्मसार…महिला सिपाही के साथ दारोगा और उसके दोस्त ने किया गैंगरेप, मारपीट में पीड़िता की उंगली भी टूटी | Patrika News
मथुरा

पुलिस विभाग हुआ शर्मसार…महिला सिपाही के साथ दारोगा और उसके दोस्त ने किया गैंगरेप, मारपीट में पीड़िता की उंगली भी टूटी

झांसी आईजी रेंज आफिस में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात युवती ने झांसी के चिरगांव थाने में तैनात एसआई और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा जमुनापार थाने में दर्ज कराया है।

मथुराJul 22, 2025 / 02:52 pm

anoop shukla

Up news, crime news, gang rape

फोटो सोर्स: पत्रिका, गैंगरेप का आरोपी दरोगा

मथुरा में पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है, यहां एक महिला सिपाही के साथ दरोगा और उसके साथी ने गैंगरेप किया। पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि दरोगा ने उसे फार्म हाउस में मिलने के लिए बुलाया। वहां नशीला ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया और न्यूड वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित सिपाही को झांसी और मुरादाबाद बुलाया और फिर गैंगरेप किया।

गैंगरेप का आरोपी दरोगा सस्पेंड, जांच जारी

गैंगरेप का आरोपी दरोगा झांसी के चिरगांव थाने में तैनात है। महिला कॉन्‍स्टेबल ने जमुनापार थाने में बागपत निवासी दरोगा रविकांत और उसके साथी मुरादाबाद निवासी दीक्षांत के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है।केस दर्ज होने के बाद आरोपित दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।मामले की जांच झांसी CO सिटी को सौंपी गई है। इस मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

फार्म हाउस में नशीला पेय मिलाकर दारोगा और उसके दोस्त ने किया गैंगरेप

जमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पुलिस विभाग में सिपाही है। पीड़िता ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को मेरी बहन की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी पहुंचा था। उसने लक्ष्मीनगर के अनिल फार्म हाउस में कमरा बुक कराया था। किसी काम से रात में दरोगा ने मुझे फॉर्म हाउस पर बुलाया। यहां नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे कोल्ड ड्रिंक पिला दिया और बेहोशी की हालत में मेरे साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी ने न्यूड वीडियो बना लिए।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग रेप

आरोपी दरोगा यही नहीं माना बल्कि उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने मुझे 22 जून 2023 को मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित होटल मिलन में बुलाया। यहां भी दरोगा और उसके दोस्त दीक्षांत शर्मा ने मेरे साथ रेप किया। मैं 12 जनवरी 2025 को झांसी में एक डॉक्टर के यहां दिखाने गई थी तभी आरोपी दरोगा ने फोन किया, जब कॉल रिसीव नहीं हुई तब आरोपी दरोगा अस्पताल पहुंच गया। वहां उसने मारपीट कर अंगुली में तोड़ दी।

SSP झांसी बोले…सिपाही तत्काल प्रभाव से निलंबित, CO कर रहे हैं जांच

सोमवार को महिला कॉन्‍स्टेबल जमुना पार थाने पहुंची। पीड़ित ने आरोपी दरोगा और उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। SSP झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर रविकांत गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच CO सिटी को सौंप दी है।

Hindi News / Mathura / पुलिस विभाग हुआ शर्मसार…महिला सिपाही के साथ दारोगा और उसके दोस्त ने किया गैंगरेप, मारपीट में पीड़िता की उंगली भी टूटी

ट्रेंडिंग वीडियो