script60 गांवों के 4000 किसानों की मौज! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द बांटेगा आबादी वाले प्लॉट | Greater Noida Authority will distribute residential plots 60 villages 4000 farmers | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

60 गांवों के 4000 किसानों की मौज! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द बांटेगा आबादी वाले प्लॉट

Greater Noida Authority: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 60 गांवों के 4000 से ज्यादा किसानों को जल्द ही आबादी वाले प्लॉट मिलने शुरू हो जाएंगे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने इसके लिए अंतिम सूची भी जारी कर दी है।

ग्रेटर नोएडाMay 10, 2025 / 02:44 pm

Vishnu Bajpai

Greater Noida Authority: 60 गांवों के 4000 किसानों की मौज! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द बांटेगा आबादी वाले प्लॉट

Greater Noida Authority: 60 गांवों के 4000 किसानों की मौज! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द बांटेगा आबादी वाले प्लॉट

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए आबादी के प्लॉट आवंटित करने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। वर्षों से लंबित इस मुद्दे पर अब निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। प्राधिकरण ने छह गांवों के बचे हुए पात्र किसानों की सूची प्रकाशित कर उनकी पात्रता निर्धारण की दिशा में पहल शुरू कर दी है। इस संबंध में 15 दिन के अंदर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। जिनका निस्तारण कर अंतिम पात्रता सूची जारी की जाएगी।

छह गांवों के 50 से अधिक किसानों की सूची जारी

प्राधिकरण के अनुसार, खोदना खुर्द, पाली, इटेहरा, खैरपुर गुर्जर, सैनी और रिठौरी गांव के 50 से अधिक किसानों के लिए प्रारंभिक पात्रता सूची प्रकाशित की गई है। ग्रामवार सूची के अनुसार, किसानों को 15 दिन के भीतर अपनी आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया है। आपत्तियों के समाधान के बाद अंतिम पात्रता सुनिश्चित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सालों से लंबित था मामला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में विकास परियोजनाओं के लिए विभिन्न गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की नीति के अनुसार, किसानों से जमीन अधिग्रहण के बदले छह प्रतिशत आबादी के प्लॉट दिए जाने थे। इसके तहत पिछले कई सालों से करीब 4000 किसानों को आबादी वाले प्लॉट देने के लिए एक महीना पहले पात्रता सूची प्रकाशित की गई थी, लेकिन इसमें कुछ किसान बच गए थे। यह किसान बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर थे। इस लचर व्यवस्था के खिलाफ किसानों ने आंदोलन भी किए। जिसके बाद शासन ने इस मामले को प्राथमिकता में लेते हुए निर्देश दिए। इसके बाद से प्रक्रिया में तेजी आई और अब बची हुई सूचियों पर काम शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें

आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें…भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम रेखा का हाई अलर्ट जारी

60 गांवों की सूची पूरी सुनवाई भी जारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन के बदले आबादी वाले प्लॉट देने की योजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 60 गांवों के लगभग 4000 किसानों की पात्रता सूची तैयार कर ली है। साथ ही भूमि अधिग्रहण के बदले दी जाने वाली आबादी की भूमि की लीज बैंक से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए भी ग्रामवार सुनवाई की जा रही है। यह कदम किसानों के लंबे समय से रुके हितों को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बिरौंडा गांव के किसानों को मिला आवंटन पत्र

शुक्रवार को बिरौंडा गांव के 30 किसानों को छह प्रतिशत आबादी के प्लॉट आवंटित किए गए। प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एसीईओ सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में किसानों को आवंटन पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर ड्रॉ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।
प्राधिकरण के अनुसार, नियोजन विभाग से प्लॉटों को चिह्नित करने के बाद आबादी प्लॉट विभाग द्वारा पत्र सौंपे गए। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सभी पात्र किसानों को शीघ्र ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे और लीज डीड की प्रक्रिया तय समयसीमा में पूरी कराई जाएगी। इस अवसर पर प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

11 मई से 51 दिन तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, शिक्षा निदेशालय का सर्कुलर जारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया ”बचे किसानों को आबादी के प्लॉट देने के लिए पात्रता सूची तय करने के लिए सूचना प्रकाशित कर आपत्ति मांगी गई हैं। इनका निस्तारण कर पात्रता तय कर दी जाएगी। पात्रता तय होते हुए प्लॉट आवंटन के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं पूर्व में जिन किसानों की पात्रता सूची तय कर ली गई थी। उन्हें प्लॉट आवंटित करने का काम चल रहा है।”

Hindi News / Greater Noida / 60 गांवों के 4000 किसानों की मौज! ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द बांटेगा आबादी वाले प्लॉट

ट्रेंडिंग वीडियो