scriptकारोबारी के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मां की आंखों में झोंकी मिर्ची और मासूम को किया किडनैप | 8 year innocent child kidnapped in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

कारोबारी के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मां की आंखों में झोंकी मिर्ची और मासूम को किया किडनैप

Gwalior kidnapping news : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शक्कर कारोबारी के बच्चे को बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े किडनैप करके ले गए।

ग्वालियरFeb 13, 2025 / 11:46 am

Avantika Pandey

gwalior news

gwalior news

Gwalior kidnapping news : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शक्कर कारोबारी के बच्चे को बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े किडनैप करके ले गए। बाइक सवार बदमाशों ने बच्चे की मां की आंखों में मिर्च झोंक दिया और बच्चे को लेकर भागने लगे। अपने 8 साल के बेटे को बचाने के लिए मां दौड़ी लेकिन वह रास्ते में ही गिर गई। अपहरण की ये घटना तब हुई जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

देखें वीडियो

Gwalior Kidnapping News

अपहरण का ये पूरा मामला ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुबह कारोबारी की पत्नी स्कूटी से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। बदमाशों ने महिला की आंख में मिर्ची झोंक दी और बच्चे को उठा कर ले गए। जिस बच्चे का अपहरण हुआ है उसका नाम शिवाय बताया जा रहा है। उसके पिता राहुल गुप्ता जिले के बड़े शक्कर कारोबारी हैं। घटना की जानकारी लगते ही मुरार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पूरे इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

घटना का कारोबारियों ने किया विरोध

ग्वालियर में हुए अपहरण की घटना से जिले के कारोबारियों ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई करें नहीं तो हम व्यापारी आगे के कदम उठाएंगे। व्यापारियों ने घटना के विरोध में मुरार बाजार बंद करने की घोषणा की है। साथ ही मामले में जल्दी कार्रवाई न होने पर अनशन करने की भी बात कही है।

Hindi News / Gwalior / कारोबारी के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मां की आंखों में झोंकी मिर्ची और मासूम को किया किडनैप

ट्रेंडिंग वीडियो