खलीफा कॉलोनी (थाटीपुर) निवासी कमल धानुक की पत्नी गिरिजा (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कमल और गिरिजा की करीब 17 साल पहले शादी हुई थी। कमल ने पुलिस को बताया, दोपहर को उन्होंने गिरिजा के साथ खाना खाया। फिर आराम करने चले गए। शाम छह बजे करीब बेटे ने जगाया तो वह तो उठ गए, लेकिन गिरिजा नहीं उठी।
मुंह से झाग, हालत बिगड़ी
कमल ने बताया पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था। गिरिजा की हालत देखकर घबरा गए। बेटे की मदद से पत्नी को निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने गिरिजा की हालत नाजुक बताकर जेएएच ले जाने को कहा तो वहां लाए यहां पहुंचकर गिरिजा की मौत हो गई। ये भी पढ़ें:
एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर का कहना है महिला की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। उनके शव का परीक्षण कराया है। रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चलेगा।