ये भी पढें – प्रयागराज में भारी भीड़, एमपी से जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसल, देखें लिस्ट इस हड़ताल(Bank strike) की तैयारियों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक मंगलवार को एसबीआई अधिकारी संघ के सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (संयोजक) विवेक रावत ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी को सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी गतिविधियों का विरोध करेंगे।
यूनियन आक्रोश प्रदर्शन
इसी दिन शाम 5.30 बजे पीएनबी की साडा शाखा सिटी सेंटर पर बैंकों की विभिन्न यूनियन आक्रोश प्रदर्शन भी करेंगी। इसके साथ ही यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि एसबीआई अवार्ड स्टाफ के उप महासचिव शैलेश कुमार, पीएनबी से देवव्रत सिकरवार एवं बीओआई से सौरभ सिकरवार को सह संयोजक मनोनीत किया गया।