scriptदेश की साढ़े 5 लाख मस्जिदों से जारी किया फतवा, इमाम का बड़ा ऐलान | Big announcement of All India Imam Organization (AIIO) Chief Imam Zafar Ahmed Ilyasi | Patrika News
ग्वालियर

देश की साढ़े 5 लाख मस्जिदों से जारी किया फतवा, इमाम का बड़ा ऐलान

Imam Zafar Ahmed Ilyasi – पहलगाम हमले के बाद देशभर में आतंकवादियों के प्रति बना रोष का वातावरण अभी तक बरकरार है।

ग्वालियरMay 24, 2025 / 05:54 pm

deepak deewan

Big announcement of All India Imam Organization (AIIO) Chief Imam Zafar Ahmed Ilyasi

Imam Zafar Ahmed Ilyasi

Imam Zafar Ahmed Ilyasi – पहलगाम हमले के बाद देशभर में आतंकवादियों के प्रति बना रोष का वातावरण अभी तक बरकरार है। लोग आतंकी वारदातों का विरोध करते हुए अपने गुस्से का जमकर इजहार कर रहे हैं। ऐसे माहौल में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के चीफ इमाम डॉ.जफर अहमद इल्यासी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत में किसी आतंकवादी को दफनाने तक नहीं दिया जाएगा। उसके जनाजे में कोई इमाम नमाज कोई नहीं पढ़ाएगा। डॉ.जफर अहमद इल्यासी के मुताबिक इस संबंध में देशभर की मस्जिदों से फतवा जारी कर दिया गया है। उन्होंने आतंकवादी को शैतान करार देते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। डॉ.जफर अहमद इल्यासी ने लव ​जेहाद पर भी चिंता जताई। उन्होंने अलग बलूचिस्तान देश बनाने की मांग का समर्थन किया और पीओके को भारत में मिलाने के लिए हुंकार भरी।
शनिवार को ग्वालियर आए इमाम डॉक्टर जफर अहमद इल्यासी ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवादी शैतान होता है।

यह भी पढ़ें

कई सालों से पदस्थ सचिवों को हटाएगी सरकार, पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें

ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट, अब संविदाकर्मियों को भी हटाएगी सरकार, लागू की नई व्यवस्था

भारत की साढे 5 लाख मस्जिदों से ऐलान

डॉक्टर जफर अहमद इल्यासी ने बताया कि इस संबंध में फतवा 27 अप्रैल को जारी किया जा चुका है। विश्व और भारत के इस प्रकार के पहले फतवे में कहा गया कि किसी भी आतंकवादी के साथ शैतान जैसा व्यवहार होना चाहिए। यदि कोई आतंकवादी भारत के अंदर मारा जाएगा तो उसके जनाजे में कोई इमाम नमाज कोई नहीं पढ़ाएगा। उसे भारत में दफनाने के लिए जगह भी नहीं दी जाएगी। भारत की साढे 5 लाख मस्जिदों से यह ऐलान कर दिया गया है।
डॉक्टर इल्यासी ने ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों का नाम बदलना चाहिए। मोहम्मद और इस्लाम के नाम से आतंकवादी संगठनों के जो नाम रखे गए हैं, उसके लिए भी पूरे विश्व में और भारत में फतवा नंबर दो जारी हो चुका है।

पाकिस्तान से पीओके लेकर ही रहेंगे

इमाम डॉक्टर जफर अहमद इल्यासी ने पाकिस्तान के संबंध में भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से पीओके लेकर ही रहेंगे। डॉक्टर इल्यासी ने बलूचिस्तान को अलग देश का दर्जा देने की वकालत की।

Hindi News / Gwalior / देश की साढ़े 5 लाख मस्जिदों से जारी किया फतवा, इमाम का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो