script6 बार के सांसद रह चुके बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह आएंगे सतना, क्षत्रियों का लगेगा जमावड़ा | mp news Brij Bhushan Sharan Singh who has been 6 time will come to Satna gathering of Kshatriyas will be held | Patrika News
सतना

6 बार के सांसद रह चुके बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह आएंगे सतना, क्षत्रियों का लगेगा जमावड़ा

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर विशाल भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह शामिल होंगे।

सतनाMay 24, 2025 / 07:43 pm

Himanshu Singh

brij bushan sharan singh

29 मई को सतना आएंगे बृज भूषण शरण सिंह। फोटो – Brij Bhushan Sharan Singh

MP News: यूपी के बाहुबली और कैसरगंज लोकसभा सीट से 6 बार के सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह मध्यप्रदेश के सतना जिले आ रहे हैं। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन द्वारा विशाल भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में क्षत्रियों के जुटने का दावा किया जा रहा है।

29 मई को सतना आएंगे बृज भूषण शरण सिंह


बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सतना आ रहे हैं। रैली मैत्री पार्क से शुरु होकर पूरे नगर से होकर टाउन हॉल सेमरिया चौक में खत्म होगी। यहां पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
रॉयल राजपूत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सिंह परिहार ने बताया कि 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृज भूषण शरण सिंह सतना आ रहे हैं। वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वह विशाल भव्य शौर्य यात्रा के साथ मंचीय आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही विभित्र क्षेत्रों में अलग-अलग माध्यमों से क्षेत्र का उत्थान कर रहे लोगों को भी संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Satna / 6 बार के सांसद रह चुके बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह आएंगे सतना, क्षत्रियों का लगेगा जमावड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो