scriptठंड में बढ़े ब्रेन हेमरेज के मरीज, 40 ज्यादा उम्र तो रहें अलर्ट, स्ट्रोक से पहले दिखते हैं ये लक्षण | Brain Hemorrhage Symptoms Causes Treatment patients increased in this Winter season | Patrika News
ग्वालियर

ठंड में बढ़े ब्रेन हेमरेज के मरीज, 40 ज्यादा उम्र तो रहें अलर्ट, स्ट्रोक से पहले दिखते हैं ये लक्षण

Brain Hemorrhage Symptoms Causes Treatment: जनवरी के महीने में सर्दी बढ़ते ही ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, हर दिन मामले बढ़ रहे हैं, स्थिति ये है कि अकेले ग्वालियर शहर में हर दिन ब्रेन हेमरेज से गंभीर हालत में पहुंचने 3-4 मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है, एक्सपर्ट्स का कहना है कि 40 से ज्यादा उम्र वालों को स्ट्रोक का खतरा ज्यादा, स्ट्रोक आने से पहले ही नजर आ जाते हैे ये लक्षण इन्हें ना करें इग्नोर

ग्वालियरJan 14, 2025 / 01:47 pm

Sanjana Kumar

Brain Hemorrhage

kya hai Brain Hemorrhage, know symptoms causes trreatment prevention

Brain Hemorrhage Symptoms Causes Treatment Prevention: जनवरी महीने में सर्दी बढते ही मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा ब्रेन हेमरेज का बढ़ता जा रहा है। सर्दी के दिनों में नसों के सिकुडऩे से ब्रेन के साथ हार्ट पर असर ज्यादा पड़ता है। इस महीने जेएएच के न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी में ही हर दिन 10 से ज्यादा ब्रेन के मरीज आ रहे हैं। इनमें से 3 से 4 सीरियस मरीजों के ऑपरेशन हर दिन करने पड़ रहे है।
डॉक्टर लगातार मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि सर्दी के चलते धूप नहीं निकलने तक लोग घरों में ही कैद रहें। सर्दियों में धमनियां सिकुड़ जाती हैं और खून गाढ़ा होने लगता है। इसलिए खून का थक्का जमने से ब्रेन हेमरेज व हृदय घात होने की आशंका बढ़ जाती है। यह बीमारी बुजुर्गों में ज्यादा होती है। लेकिन अब कम उम्र के लोग भी इससे पीड़ित हो रहे हैं।

दवा खाते रहें

ऐसे मरीज जिनका बीपी बढ़ा रहता है और वह दवा खाते हैं। ऐसे मरीजों को दवाएं लगातार खाते रहना चाहिए। जांच कराने के बाद डॉक्टरों को दिखाकर दवाएं बदलवा सकते हैं। ब्रेन हेमरेज की शिकायत ऐसे ही मरीजों को ज्यादा आती है। वहीं सबसे ज्यादा 40 वर्ष से अधिक के लोगों को केयर करने की आवश्यकता है।

यह हैं लक्षण

स्ट्रोक होने के पहले चेहरा, हाथ पैर अचानक से सुन्न हो जाते हैं।

बोलने या समझने में परेशानी होने लगती है।

एक या दोनों आंखों से देखने में परेशानी होने लगती है।
कई बार चक्कर आदि आने लगते हैं।

शरीर संतुलन में नहीं रहता है।


यह रखें सावधानी

-ज्यादा वजन है तो कम करें।

-तेल का पदार्थ नहीं खाएं।

-नमक की मात्रा पांच ग्राम से भी कम खाएं।

बीपी के मरीज क्या करें

-ठंड के मौसम में सुबह बाहर नहीं निकलें।

-गर्म कपड़े पहने रहे।

-ज्यादा से ज्यादा धूप में रहें।

-ठंडा पानी नहीं पीएं।

-गुनगुने पानी से स्नान करें।
-डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खाएं।

बीपी के मरीज लगातार कराएं चेकअप

सीजन में सर्दी बढ़ते ही ब्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपना बीपी लगातार चेक कराते रहना चाहिए। इस मौसम में लोगों को अपने शरीर की देखरेख विशेष रूप से करना चाहिए।
-डॉ दिनेश उदैनिया, विभागाध्यक्ष न्यूरोलाजी, जीआरएमसी


देखरेख की जरूरत

सर्दी के दिनों में तेजी से ब्रेन हेमरेज बढ़ता है। इसमें 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग ज्यादा आ रहे है। हर दिन ब्रेन हेमरेज के लगभग 3 से 4 मरीजों के ऑपरेशन हो रहे है। वहीं ओपीडी में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

-डॉ अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी, जीआरएमसी

Hindi News / Gwalior / ठंड में बढ़े ब्रेन हेमरेज के मरीज, 40 ज्यादा उम्र तो रहें अलर्ट, स्ट्रोक से पहले दिखते हैं ये लक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो