बिना परमिशन लगाया था शिविर
सीएमएचओ ने कालरा हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्पताल संचालक द्वारा बिना परमिशन के शिविर लगाकर भिण्ड जिले के मरीजों का ऑपरेशन किया गया। जिसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। इस मामले में अपना पक्ष तीन दिन के अंदर सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर रखें, अन्यथा आप पर लगाए गए आरोप स्वीकार कर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एक माह की सूचना देते हुए पंजीयन निरस्तीकरण किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के शिविर बिना विभाग की स्वीकृति किसी के द्वारा लगाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’ ओटी से कल्चर का सैंपल जांच को भेजा
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने गुरुवार को डॉ. गजराज सिहं गुर्जर (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ विजय पाठक जिला क्षय अधिकारी से उक्त संस्था (अस्पताल ) का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण दौरान के दौरान संचालक संस्था पर उपस्थित नहीं पाए गए।
टीम ने मौके पर संस्था (अस्पताल ) की ओटी को सील कर ओटी से कल्चर का सेम्पल लिया है। इसे जांच के लिए विभागाध्यक्ष माइक्रो बायोलॉजी विभाग जीआरएमसी को भेजा गया है।