scriptमोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 6 बुजुर्गों की आंखें खराब, अस्पताल की OT सील | Cataract Operation: 6 elderly people's eyesight deteriorated after cataract operation | Patrika News
ग्वालियर

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 6 बुजुर्गों की आंखें खराब, अस्पताल की OT सील

Cataract Operation: मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने वाले कालरा हॉस्पिटल की ओटी सील, सीएमएचओ ने दिया नोटिस

ग्वालियरDec 20, 2024 / 05:37 pm

Astha Awasthi

Cataract Operation

Cataract Operation

Cataract Operation: शहर के यूनिवर्सिटी रोड स्थित कालरा हॉस्पिटल में मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद छह बुजुर्गों की आंखें खराब होने को लेकर उसके ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने हॉस्पिटल का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने तीन दिन में जवाब मांगा है।

बिना परमिशन लगाया था शिविर

सीएमएचओ ने कालरा हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्पताल संचालक द्वारा बिना परमिशन के शिविर लगाकर भिण्ड जिले के मरीजों का ऑपरेशन किया गया। जिसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। इस मामले में अपना पक्ष तीन दिन के अंदर सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर रखें, अन्यथा आप पर लगाए गए आरोप स्वीकार कर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही एक माह की सूचना देते हुए पंजीयन निरस्तीकरण किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के शिविर बिना विभाग की स्वीकृति किसी के द्वारा लगाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


ओटी से कल्चर का सैंपल जांच को भेजा

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने गुरुवार को डॉ. गजराज सिहं गुर्जर (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ विजय पाठक जिला क्षय अधिकारी से उक्त संस्था (अस्पताल ) का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण दौरान के दौरान संचालक संस्था पर उपस्थित नहीं पाए गए।
टीम ने मौके पर संस्था (अस्पताल ) की ओटी को सील कर ओटी से कल्चर का सेम्पल लिया है। इसे जांच के लिए विभागाध्यक्ष माइक्रो बायोलॉजी विभाग जीआरएमसी को भेजा गया है।

Hindi News / Gwalior / मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 6 बुजुर्गों की आंखें खराब, अस्पताल की OT सील

ट्रेंडिंग वीडियो