scriptचारधाम यात्रा…’ग्रुप रजिस्ट्रेशन’ के लिए इस नंबर पर कॉल करें, टीम करेगी सबकुछ | Chardham Yatra 2025 call this number for group registration, the team will do everything | Patrika News
ग्वालियर

चारधाम यात्रा…’ग्रुप रजिस्ट्रेशन’ के लिए इस नंबर पर कॉल करें, टीम करेगी सबकुछ

Char Dham Yatra 2025: ग्वालियर से चार धाम के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश की 12 दिवसीय यात्रा में टूर एंड ट्रेवल संचालक आना-जाना, खाना-पीना, रहने की व्यवस्था दे रहे हैं।

ग्वालियरApr 15, 2025 / 05:09 pm

Astha Awasthi

Chardham Yatra

Chardham Yatra

Char Dham Yatra 2025: चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा की शुरुआत 30 अप्रेल से हो रही है। दूसरे राज्यों से चार धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सामूहिक पंजीयन की सुविधा दी जा रही है। इसमें 25 से अधिक यात्रियों के लिए 1364 नंबर पर कॉल करना होगा।
इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए उनके ठहरने की जगह पहुंचकर ही पंजीयन की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए ऋषिकेश में 25 और हरिद्वार में 15 टीमें गठित की जाएंगी। ग्वालियर से भी इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए शहरवासी पंजीयन कराने में जुटे हैं। अगर ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाए तो…आप इन केंद्रों पर करा पाएंगे
-ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर (हर्बर्टपुर, नयागांव)

-धाम में दर्शन से 48 घंटे पूर्व भी ऑन-स्पॉट पंजीकरण उपलब्ध होगा।

21 हजार में करा रहे 12 दिवसीय यात्रा

ग्वालियर से चार धाम के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश की 12 दिवसीय यात्रा में टूर एंड ट्रेवल संचालक आना-जाना, खाना-पीना, रहने की व्यवस्था दे रहे हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 21 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं ग्वालियर से चार धाम के लिए टैक्सी व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए अलग-अलग कंपनियों की टैक्सी 4 से 6 सवारियों के लिए 40 से 75 हजार रुपए में बुक की जा रही हैं।
टूर एंड ट्रेवल संचालक हर्षित गोयल ने बताया कि मई माह के लिए 21 हजार वाले पैकेज की दो गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। इसके साथ ही 9 टैक्सी अभी तक बुक की जा चुकी हैं। जहां तक किराए की बात है तो पिछले साल जितने ही हैं।

Hindi News / Gwalior / चारधाम यात्रा…’ग्रुप रजिस्ट्रेशन’ के लिए इस नंबर पर कॉल करें, टीम करेगी सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो