scriptकोरोना का नया वेरियंट आया सामने, MP के अस्पतालों में अलर्ट | COVID-19 new variant of Corona emerged, alert in hospitals of MP | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना का नया वेरियंट आया सामने, MP के अस्पतालों में अलर्ट

COVID-19: कोरोना की आहट फिर तेज हुई है। इस बार वायरस का जेएन-1 और जेएफ-7 वेरियंट तेजी से फैल रहा है। देशभर में कोरोना के नए वेरियंट के करीब 260 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

ग्वालियरMay 24, 2025 / 07:56 am

Avantika Pandey

COVID-19 new variant

COVID-19 new variant

COVID-19 News Variant: कोरोना की आहट फिर तेज हुई है। इस बार वायरस का जेएन-1 और जेएफ-7 वेरियंट तेजी से फैल रहा है। देशभर में कोरोना के नए वेरियंट के करीब 260 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालात को देखते हुए ग्वालियर के जेएएच सहित जिला अस्पताल में भी इलाज की तैयारी हैं। चिकित्सक मान रहे हैं कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट के हिसाब से यह वेरियंट उन मरीजों के लिए ही घातक साबित हुआ है जो दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।

ये भी पढ़े – एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी हुई तेज, कई हिस्सों में आंधी-बारिश का कहर

अस्पताल में इंतजाम पुख्ता

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड के अनुसार अस्पताल में इंतजाम पुख्ता है। अस्पताल का स्टाफ पहले भी कोरोना मरीजों का इलाज कर चुका है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। हालांकि अभी तक कोई गाइडलाइन सामने नहीं आई है, जब जैसी गाइडलाइन आएगी उस हिसाब से काम होगा।

कोरोना का नया वेरियंट

सीनियर डा. संजय धवले का कहना है कोरोना का नया वेरियंट सामने तो आया है। इसको लेकर जो रिपोर्ट मिली हैं उनके मुताबिक संक्रमित मरीज इलाज से ठीक हो रहे हैं, जिन मरीजों को दूसरी गंभीर बीमारियां हैं। उनके लिए ही कोरोना का यह वेरियंट जरूर घातक साबित हुआ है। ऐसे ही मरीजों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

Hindi News / Gwalior / कोरोना का नया वेरियंट आया सामने, MP के अस्पतालों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो