scriptएमपी के 35 गांव में हीरा, सर्वे में बड़ा खुलासा, देखें लिस्ट | Found diamonds in 35 villages of Gwalior, big revelation in survey, see list | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के 35 गांव में हीरा, सर्वे में बड़ा खुलासा, देखें लिस्ट

Diamonds found in gwalior and shivpuri 35 villages : ग्वालियर और शिवपुरी में हीरा मिलने की संभावना नजर आई है। हीरा मिलने पर ग्वालियर की पहचान भी पन्ना की तरह होगी। रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

ग्वालियरFeb 02, 2025 / 09:06 am

Avantika Pandey

Diamonds found in gwalior and shivpuri 35 villages

Diamonds found in gwalior and shivpuri 35 villages

Diamonds found in gwalior and shivpuri : हीरे के लिए खास पन्ना के बाद अब ग्वालियर की धरती हीरा उगल सकती है। इसके लिए 35 गांव चिह्नित किए हैं। ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इन गांवों में पहाड़ और मिट्टी पन्ना जिले जैसी है। इस कारण हीरा होने की संभावना ज्यादा है। जिले के 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी है। इसे नरवर डायमंड ब्लॉक का नाम दिया गया है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) ने राजस्व, वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी है।
ये भी पढें – किसान ने उगाया हड़प्पाकालीन गेहूं, कीमत 4 गुना ज्यादा, प्रोटीन 40% अधिक

इस जानकारी के पहुंचने के बाद हीरे के खनन के लिए खदान आवंटित की जाएगी। दरअसल, पन्ना में हीरा पाया जाता है। यह विंध्य ग्रुप का हिस्सा है। ग्वालियर भी विंध्य ग्रुप के तहत आता है। मिट्टी और पहाड़ों की एक जैसी स्थिति को देखते हुए जीएसआइ(Geological Survey of India) ने सर्वे किया था। इसमें ग्वालियर और शिवपुरी(Diamonds found in gwalior and shivpuri) में हीरा मिलने की संभावना नजर आई है। हीरा मिलने पर ग्वालियर की पहचान भी पन्ना की तरह होगी। रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
ये भी पढें – फूंक मारते ही ये मशीन बताएगी दूध फायदेमंद है या नहीं

इन गांव में होगा खनन

घाटीगांव ब्लॉक : करई, दुर्गसी, बन्हेरी, सेकरा, चुही, बराहना, पटपरी, उम्मेदगढ़, ओबरा, पाटई, मानपुरा, कलवाह, सेमरी, चनगोरा, डागोर, तघई, बडक़ागांव, मोहना, आदि गांव में खनन किया जाएगा।
भितरवार ब्लॉक: भितरी, गधोटा, मावथा, हरसी, खोर, मुसाहरी, सेबई, जतरथी, रिछारी खुर्द, जखवार, बेलगड़ा, डोंगरपुर, मुधारी, रुअर, तालपुर वीरन, बमोर, रिछारी कला, हुरहुरी, रिठोदन, गाजना, श्याऊ, चिटोली, देवरी कला, कैथोड, धोबट, लोढी, करहिया, बैना।
ये भी पढें – बजट से पहले खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें कीमत

खनन ब्लॉक में ऐसा

घाटीगांव क्षेत्र के अधिकतर गांव में 100 फीसदी क्षेत्र में खनन का ब्लॉक दिया जाएगा। भितरवार के लोढी में 2 फीसदी जगह पर ही खनन ब्लॉक मिलेगा। रिछारी कला में 1 फीसदी जगह पर ब्लॉक मिलेगा।

अभी ऐसी खनिज संपदा

पत्थर और आयरन: अभी ग्वालियर(Diamonds found in gwalior and shivpuri) में सफेद और लाल पत्थर का खनन हो रहा है। इसके अलावा आयरन की भी खदान आवंटित है। पनिहार के पास नई खदान आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है।
कांच: कांच की खदान डबरा में दी गई हैं। यहां से निकलने वाले खनिज से कांच तैयार किया जा रहा है।

हीरा खनन के लिए ब्लॉक दिए जाएंगे

हीरा खनन के लिए ब्लॉक दिया जाना है। इसके लिए राजस्व, वन और संरक्षित वन की भूमि की जानकारी मांगी गई है। भूमि रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।प्रदीप भूरिया, खनिज अधिकारी

Hindi News / Gwalior / एमपी के 35 गांव में हीरा, सर्वे में बड़ा खुलासा, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो