मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अगले 48 घंटे में बादल छा सकते हैं, जिससे रात के तापमान में उछाल आएगा और दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है। साथ ही 13 जिलों में बारिश-ओवावृष्टि की संभावना है।
जानिए कैसा रहा तापमान
बीते दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण दिन में धूप की चुभन रही और सर्दी गायब हो गई। दिन में लोगों के गर्म कपड़े पहनने पर गर्मी का अहसास हो रहा था। रात का तापमान भी सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा और रात में भी सर्दी गायब हो गई। इस बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’ 12 से 14 फरवरी को होगी तेज बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सोमवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। सतना, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, सीधी , नर्मदापुरम , खरगोन और खंडवा, बैतूल, भोपाल, धार, गुना में बारिश की संभावना बनी हुई है।