scriptएमपी में 1 अप्रैल से ऑनलाइन होंगे ‘सरकारी काम’, ई-ऑफिस प्रणाली लागू | 'Government work' will be done online in MP from April 1, employees given training | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में 1 अप्रैल से ऑनलाइन होंगे ‘सरकारी काम’, ई-ऑफिस प्रणाली लागू

Mp news:ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए)में एक अप्रेल से सभी कार्य ऑनलाइन होंगे।

ग्वालियरMar 13, 2025 / 01:53 pm

Astha Awasthi

Government work

Government work

Mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए)में एक अप्रेल से सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। इसके लिए आईटी विभाग ने कंप्यूटर सिस्टम और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सीईओ नरोत्तम भार्गव ने कार्यालय अधीक्षक को ई-ऑफिस संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कराया गया ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम

कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने बुधवार को ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण का संचालन केएसएफ इंफोटेक प्रालि द्वारा किया गया। जो जीडीए के साथ ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए अधिकृत एजेंसी है।इसमें केएसएफ के अधिकारी काशिकर और राजकुमार ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जीडीए के सीईओ सीईओ नरोत्तम भार्गव ने निर्देश दिए कि एक अप्रेल से सभी शासकीय कार्य ई-ऑफिस प्रणाली से किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

डिजिटलाइजेशन से काम आसान होगा

सीईओ ने ने कहा, डिजिटल बदलाव से काम आसान होगा। उन्होंने आईटी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए जाएं। डिजिटलाइजेशन से हर फाइल पर अधिकारियों की नजर रहेगी।

Hindi News / Gwalior / एमपी में 1 अप्रैल से ऑनलाइन होंगे ‘सरकारी काम’, ई-ऑफिस प्रणाली लागू

ट्रेंडिंग वीडियो