4 घंटे पुलिस नहीं भांप सकी पिता के इरादे
वीडियो के बाद 3 बजे महाराजपुरा थाने से महिला एसआई, दो महिला आरक्षक सहित पुलिसकर्मी घर पहुंचे। पिता और बेटी से बात की। फोन पर अफसरों से बात कराई, पर दोनों अड़े रहे। भतीजा राहुल चाचा की तरफदारी करने आ गया। तनु परिवार से खतरा बता चुकी थी, इसलिए नारी निकेतन चलने को कहा, पर वह राजी नहीं हुई। वह मामा के घर जाना चाहती थी, पर उन्होंने ले जाने से इनकार कर दिया। 4 घंटे तक पुलिस बातचीत में लगी रही और खतरनाक इरादे नहीं भांप सकी। इसी बीच तनु को महेश और राहुल बात करने के बहाने कमरे में ले गए और गोलियां मार दी।वीडियों में क्या कहती दिखी तनु
मेरा नाम तनु गुर्जर है, पापा महेश गुर्जर और मम्मी ममता गुर्जर हैं। मैं पिंटो पार्क की रहने वाली हूं। मैं एक लड़के से प्यार करती हूं। रिलेशन को छह साल हो गए। पहले घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी, फिर मना कर दिया। मुझे मारते हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे प्यार करती हूं वह आगरा का रहने वाला है। मुझे कुछ हुआ या मरी तो जिम्मेदार घर वाले होंगे। वे किसी और से शादी का दबाव डालते हैं। यह मैं नहीं कर सकती। (जैसा दोपहर तीन बजे के वीडियो में तनु ने कहा)यहां देखें वीडियो
गन प्वॉइंट पर बाइक छीनी, सीएसपी पर तान दिया तमंचा
तनु गुर्जर की हत्या के बाद राहुल के साथ महेश भी भागा था। रास्ते में दोनों ने गनप्वॉइंट पर परिचित प्रदीप की बाइक छीनी। उस पर सवार होकर फरार हो गए। थोड़ी देर बात राहुल को ठिकाने पर छोड़कर महेश लौट आया। तब तक ऑनर किलिंग की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। महेश को सामने देखकर दबोचने की कोशिश की तो, हत्यारे ने सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार पर ही तमंचा तान दिया। हरकत करता इससे पहले पुलिस ने दबोच लिया।ये भी पढ़ें: भूमि विकास नियमों में होगा बड़ा बदलाव, सोलर रूफटॉप-ईवी चार्जिंग के लिए होंगे इंतजाम