सोमवार को निगमायुक्त अमन वैष्णव ने सिटी प्लानर पवन सिंघल, सहायक सिटी प्लानर व कॉलोनी सेल अधिकारी महेंद्र अग्रवाल और चारों विधानसभा के भवन अधिकारी के साथ बैठक में इसके निर्देश दिए। इससे जल्द से जल्द अवैध कॉलोनियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा सके।
वर्षों से जमे भवन अधिकारी
नगर निगम की ओर से हर बार अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने का दावा किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी 1752 अवैध कॉलोनी शहर में बन चुकी है। इसमें सबसे अधिक कॉलोनी ग्वालियर व ग्रामीण विधानसभा में बसी है। यहां ग्वालियर विस में भवन अधिकारी यशवंत मैकले और ग्रामीण विस में राजीव सोनी लंबे समय से जमे हुए हैं। हालांकि दक्षिण विस और पूर्व में भी अवैध कॉलोनी धड़ल्ले से काटी जा रही हैं, लेकिन यहां दो महीने पूर्व ही भवन अधिकारी बदले गए हैं। इसमें पूर्व विस में वीरेंद्र शाक्य को हटाकर राकेश कश्यप और सालों से दक्षिण विस में पदस्थ रहे पवन शर्मा को फिर से दक्षिण विस का भवन अधिकारी बनाया था।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन ये हैं अवैध कॉलोनियां
● मुरार क्षेत्र में प्रशासन ने उदयपुर, सुनारपुरा खालसा, सिहारपुर, खुरैरी,राई, बेहटा, विजयगढ़, गोवई, रसीदपुर, चंद्रपुरा, गोवई, बिल्हेटी, खेरियामिर्धा, मुरार, लक्ष्णणगढ़, खेरिया केशर, बरेठा, मैथाना,भटपुरा ब्राह्मण,जहगीरपुर, जिरेना, बड़ागांव, महाराजपुरा गिर्द, गिरगांव, खेरियामोदी, सुनारपुरा खालसा, जड़ेरूआ सहित 605 अवैध कॉलोनी चिह्नित की हैं।
● लश्कर क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से पिपरोली,सालूपुरा, नीमचंदोहा,वीरपुर, चक गिरवाई, बरौआ पिछोर, सिकरौदा बडोरी, नौगांव, छोड़ा, अजयपुर, चंदौहाखुर्द, गिरवाई सहित 187 अवैध कॉलोनी चिह्नित की हैं। ● झांसी रोड क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से नीमचंदोहा, वीरपुर, चकगिरवाई-2, बरौआ पिछोर, सिकरोदा बडोरी, अजयपुर, पिपरौली, मोहनपुर, सिरोल,मेहरा, जारगा सहित 186 अवैध कॉलोनी चिह्नित की गई हैं।
● ग्वालियर विधानसभा बापू नगर, देव रेजीडेंसी पुरानी छावनी, विंध्या रेजीडेंसी,हरीकृष्णा सिटी, सिक्का एरोसिटी, शिवनिवासा ग्रीन सिटी,साई लोचनदास, साईं आनंदपुरम फेस-2, गजानन डवलपर्स, केतकी कुंज विहार, द्वारिका धाम फेज-1, सिद्धि विनायक नगर, वैभव ग्रीन सिटी, साईं श्रद्दा नगर, बाबा लोचनदास, शिवशक्ति इंकलेब, गोपाल एनक्लेव मानपुर, राय कॉलोनी, तिवारी फार्म पुरानी छावनी, सर्वोदय स्टेट, खेरियाभान, जमाहार, ज्ञानी स्टेट ग्राम बरौआ रायरू फार्म, गिर्राज धाम, एबी रोड, दिलावर का पुरा, हरिकृष्णा सिटी,एचके सिटी फेज-2, ग्राम सुमेरा,साईं सिटी, शनिदेव नगर, खाटूश्याम कॉलोनी, रुद्रपूरा, गंगापुरा, टेहलरी, बालाजी धाम एमवी ग्रीन हिल्स, सहित 774 अवैध कॉलोनी चिह्नित की हैं।