scriptमहिला अफसर ने काटा चालान तो बीच सड़क पर बैठ गया युवक, बोला- ‘हाईकोर्ट का ऑर्डर लाकर तुम्हें हटवा दूंगा’… | mp news Challaned by a woman officer man sat on road, said I'll get you removed by High Court order | Patrika News
ग्वालियर

महिला अफसर ने काटा चालान तो बीच सड़क पर बैठ गया युवक, बोला- ‘हाईकोर्ट का ऑर्डर लाकर तुम्हें हटवा दूंगा’…

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक रॉन्ग साइड से बाइक लेकर घुस गया। जिसका महिला अफसर के द्वारा चालान काट लिया गया।

ग्वालियरMay 19, 2025 / 02:05 pm

Himanshu Singh

gwalior news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक युवक रॉन्ग साइड से बाइक लेकर घुस गए। महिला ट्रैफिक सूबेदार वंदना रावत ने युवक को रोका तो वह भड़क गया और धमकी देने लगा कि वह सीआरआई का स्पेशल ऑफिसर है। युवक के द्वारा धमकी दी गई कि सुबह हाईकोर्ट का ऑर्डर लाकर तुम्हें हटवा दूंगा।

चालान काटा तो सड़क पर बैठा युवक


यह पूरी घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है। महिला ट्रैफिक पुलिस वंदना महाराज बाड़े पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था। तो पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया। जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद युवक खुद को सीआरआई का अफसर बताते हुए कहता है कि सुबह हाईकोर्ट का ऑर्डर लाकर तुम्हें हटवा दूंगा।
दरअसल, महिला अफसर के द्वारा युवक का 500 रुपए का चालान काटा गया। जिसके बाद युवक हंगामा करने लगा और बीच सड़क पर बैठ गया।

हालांकि, युवक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस के द्वारा पता लगाया जा रहा है कि वह सीआरआई अफसर है य नही।

Hindi News / Gwalior / महिला अफसर ने काटा चालान तो बीच सड़क पर बैठ गया युवक, बोला- ‘हाईकोर्ट का ऑर्डर लाकर तुम्हें हटवा दूंगा’…

ट्रेंडिंग वीडियो