ससुराल से पहले थाने पहुंची दुल्हन की डोली
ग्वालियर के थाटीपुर थाने का ये मामला है जहां एक दुल्हन रोती बिलखती रही और दूल्हा उसे दिलासा देता रहा। दरअसल हरिओम नाम का दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कर घर ले जा रहा था। तेज आवाज में डीजे बज रहा था और बाराती नाचते गाते दुल्हन को डोली में उसकी ससुराल ले जा रहे थे। लेकिन जब डीजे थाटीपुर थाने के पास पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने आवाज कम करने के लिए कहा। क्योंकि घर पास में ही था तो दूल्हे न ऐसा करने से मना कर दिया और पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया। दुल्हन रोती रही, बाराती मिन्नत करते रहे
पुलिस जैसे ही डीजे को जब्त कर थाने लेकर आई तो दूल्हा-दुल्हन सहित पूरी बारात थाने आ गई। दुल्हन जहां बिलख-बिलख कर रोने लगी तो वहीं दूल्हा उसे दिलासा देता रहा। बारात में मौजूद परिजन पुलिस वालों से डीजे को छोड़ने की बात कहने लगे। ऐसे में पुलिस ने DJ पर कार्रवाई करते हुए चालान बनाया। जिसे भरने के बाद डीजे को छोड़ दिया और दूल्हा अपनी दुल्हनिया को घर ले गया।