1 अप्रैल को हुई थीं लापता
ग्वालियर जिले के डबरा के पीछोर तिराहा इलाके में रहने वाली एक 28 साल की महिला 1 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। महिला के दो बच्चे हैं उसी दिन महिला के पड़ोस में रहने वाली 23 साल की एक युवती भी लापता हुई थी और दोनों के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच की और मोबाइल लोकेशन निकाली तो दोनों की लोकेशन जयपुर मिली जिसके बाद पुलिस जयपुर पहुंची तो दोनों एक साथ घूमती मिलीं जिन्हें पकड़कर वापस लाया गया।
महिला-युवती की अनोखी लव स्टोरी
पुलिस जब दोनों को वापस डबरा लेकर आई और पूछताछ की तो दोनों बताया कि वो एक दूसरे से प्यार करती हैं और एक साथ रहना चाहती हैं। पुलिस के मुताबिक 1 अप्रैल को जब दोनों घर से भागी थीं तब युवती ने लड़के का वेश बना लिया था जिससे कि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस के मुताबिक महिला व युवती एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों के परिवारों को सलाह दी है कि वे आपसी समझदारी से इस मुद्दे को सुलझाएं और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचें। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सतर्कता से इसे हैंडल कर रही है।