scriptदोस्ती करके युवक ने टीचर का किया रेप, शादी का दबाव बनाया तो वायरल कर दिए फोटो-वीडियो | mp news young man raped teacher after doing friendship when she pressured him for marriage made photo and video viral | Patrika News
ग्वालियर

दोस्ती करके युवक ने टीचर का किया रेप, शादी का दबाव बनाया तो वायरल कर दिए फोटो-वीडियो

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोचिंग संचालक ने टीचर के साथ रेप किया। इसके बाद महिला ने शादी का दबाव बनाया तो फोटो-वीडियो वायरल कर दिए।

ग्वालियरMar 10, 2025 / 04:11 pm

Himanshu Singh

gwalior news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां कोचिंग संचालक ने टीचर के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

दरअसल, यह पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है। 23 वर्षीय युवती टीचर है। वह बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है। दो पहले पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी। इस दौरान उसे कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ से कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते दोस्ती हुई और बाद में प्यार हो गया। उस वक्त कोचिंग संचालक की ओर से शादी का वादा किया गया और शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही महिला के फोटो और वीडियो भी बना लिए।

शादी करने के लिए कहा तो … रचा ढ़ोंग


टीचर का आरोप है कि शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे घर ले गया और वहां पर शादी की एक्टिंग शुरु कर दी। उससे मैरिज सर्टिफिकेट मांगा तो वह नहीं दे पाया। पीड़िता ने शादी होने के बाद उसे अपने साथ घर ले जाने की जिद की तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगी।
बीते कुछ दिनों पहले आरोपी ने टीचर और उसकी फर्जी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। टीचर को जैसी ही इस बात की भनक लगी तो उसने थाने जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Gwalior / दोस्ती करके युवक ने टीचर का किया रेप, शादी का दबाव बनाया तो वायरल कर दिए फोटो-वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो