scriptआउटसोर्स कर्मचारी होंगी स्थायी ! आरक्षण का भी मिले लाभ | Outsourced employees will be made permanent! They should also get the benefit of reservation | Patrika News
ग्वालियर

आउटसोर्स कर्मचारी होंगी स्थायी ! आरक्षण का भी मिले लाभ

MP News: शहर में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को ज्ञापन सौंपा है।

ग्वालियरMay 25, 2025 / 05:07 pm

Astha Awasthi

Outsourced employees

Outsourced employees

MP News: बीते दिनों पहले एमपी के ग्वालियर शहर में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा श्रमिकों को कम वेतन देने पर महापौर डॉ.शोभा सिकरवार ने निगम आयुक्त संघ प्रिय को पत्र लिखा था। पत्र में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा श्रमिकों को भुगतान की जाने वाली राशि का परीक्षण करने एवं एजेंसी की जांच करने के लिए कहा गया था।
अब शहर में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को ज्ञापन सौंपा है। इंजीनियर सूर्यवंशी ने बताया, संगठन द्वारा अजाक्स कार्यालय 27ए रेसकोर्स रोड पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। इसमें शासन द्वारा लाइब्रेरी भी बनवाई जाए। इसके साथ ही साथ ठेका पद्धति आउटसोर्सिंग में पदस्थ कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी बनाया जाए। साथ ही विषम परिस्थितियों में आरक्षण का प्रावधान किया जाए, आदि मांग की गईं।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विजय पिपरोलिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अतर सिंह जाटव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनडी मौर्य, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जयंत, जिला सचिव राजेंद्र पक्षवार, कोषाध्यक्ष मनीराम काटोरिया, प्रदीप पलिया, संयुक्त सचिव बलवीर अटल, रमेश सोलंकी उपस्थित रहे।

Hindi News / Gwalior / आउटसोर्स कर्मचारी होंगी स्थायी ! आरक्षण का भी मिले लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो