इंडियन ऑयल के डिपो इंचार्ज बीबी सुब्रमन्यम ने स्पष्ट किया कि मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल रायरू डिपो पर आ रहा है। पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल नियम के अनुसार मिलाई जा रही है। इसकी सप्लाई पूरे भारत में हो रही है। एथेनॉल की वजह से रंग बदल गया है। इस कारण भ्रमित हो रहे हैं। पेट्रोल में मिलावट नहीं की गई है। पुन: नारंगी रंग के पेट्रोल की आपूर्ति शुरू की है।
एवरेज नहीं दे रही थी गाड़ियां
दरअसल पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाए जाने की वजह से दो पहिया वाहनों के कार्बेटर में दिक्कत आ रही हैं। एक्सीलेटर चिपक जाने की वजह से गाड़ी की स्पीड बढ़ रही है। बार-बार बंद हो रही है और गाड़ी एवरेज भी नहीं दे रही है। इस कारण लोग पेट्रोल से परेशान है और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रहे हैं। पत्रिका ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश दिए। गुरुवार को भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने पंपों की जांच की।
ये भी पढ़ें:
एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क इन पंपों पर लिए गए सैंपल
- भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों ने वैश्य एंड मुखर्जी पंप स्टेशन चौराहा, आरके फिलिंग सेंटर चेतकपुरी पर सैंपल लिए गए।
- इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने सेठ राठीमल फूलबाग, कृष्णा फिलिंग सेंटर बड़ागांव की जांच की।
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने ग्वालियर सर्विस, केशर सर्विस पेट्रोल पंप की जांच की।