25 मिनट तक करना पड़ा इंतजार
पीएम नरेन्द्र मोदी अशोकनगर के आनंदपुर धाम में पूजा अर्चना व सत्संग में शामिल होने के बाद शाम करीब 6.15 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां पांच मिनट की सौजन्य भेंट के बाद पीएम मोदी अपने प्लेन में चले गए लेकिन दिल्ली में खराब मौसम और बारिश के कारण प्लेन को दिल्ली से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया। जिसके कारण पीएम नरेन्द्र मोदी को करीब 25 मिनट तक प्लेन में ही इंतजार करना पड़ा। बाद में जब क्लीयरेंस मिला तो पीएम के प्लेन ने ग्वालियर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
एमपी अजब और गजब है- पीएम नरेंद्र मोदी
इससे पहले आनंदपुर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अभी से ही उज्जैन सिंहस्थ की तैयरियों में जुट गई है। अभी कुछ दिन पहले ही रामनवमी का महापर्व भी था। हम देश में राम वन गमन पथ का विकास कर रहे हैं। इस राम वन गमन पथ का एक अहम हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा। हमारा एमपी पहले से ही अजब और गजब है। इन कार्यों से उसकी पहचान और मजबूत होगी। इस दौरान पीएम ने चंदेरी हैंडलूम की भी तारीफ की।