रेलवे के सफर में यात्रियों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। रेलवे ने स्टेशन पर बिकनेवाला खानपान का सामान महंगा कर दिया है। समोसा-कचौड़ी सहित 60 चीजों के रेट बढ़ाए हैं। रेलवे स्टेशनों पर बढ़े हुए रेट का चार्ट भी चस्पा कर दिया गया है।
दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली… नए रेट के अनुसार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अब 20 रुपए में दो समोसे मिलेंगे जबकि इसके रेट अभी तक 16 रुपए थे। इसी तरह 12 रुपए में मिलनेवाली कचौड़ी भी 15 रुपए की मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर खानपान की चीजों पर ये बढ़ोत्तरी लागू होगी।
रेलवे स्टेशन पर बनाकर बेचने वाले खानपान की चीजों पर लागू
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नए रेट अलाकार्ट यानि रेलवे स्टेशन पर बनाकर बेचने वाले खानपान की चीजों पर लागू होंगे। रेलवे द्वारा जारी आदेश में सभी जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम, स्टाल्स पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि करने की बात कही है।