सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई के नेतृत्व में गठित एक विशेष जांच दल यानि एसआईटी मामले की जांच कर रहा है। इसमें सीबीआई और राज्य सरकार के दो-दो अधिकारियों के साथ एफएसएसएआई के एक अधिकारी शामिल हैं। यह जांच दल शनिवार को एमपी में आया।
दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली… घी और तेल कारोबारियों के सर्च वारंट लेकर आई
ग्वालियर के विख्यात दाल बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब सीबीआई की टीम यहां के कुछ व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंची। बताया जाता है कि सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ग्वालियर के तीन घी और तेल कारोबारियों के सर्च वारंट लेकर आई। जांच दल ने तीनों व्यापारियों से पूछताछ की। उनकी फर्मों के दस्तावेजों की जांच की और कुछ रिकार्ड जब्त भी किए।
दाल बाजार में जब विशेष जांच दल कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंचा तो उनकी ओर से विरोध किया गया। टीम ने सर्च वारंट दिखाया और इंदरगंज पुलिस को भी सूचना देकर बुलाया। इसके बाद संदिग्ध फर्मों के कारोबार की जांच की गई। कारोबारियों के बयान भी दर्ज किए गए। हालांकि मिलावटी प्रसाद मामले में ग्वालियर के इन कारोबारियों की क्या भूमिका है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल जांच दल ने व्यापारियों को वारंट देकर पूछताछ के लिए तलब किया है।