scriptसिंधिया ट्रस्ट को कोर्ट से लगा झटका, सभी दावे खारिज | Scindia Trust gets a setback from the court, all claims rejected | Patrika News
ग्वालियर

सिंधिया ट्रस्ट को कोर्ट से लगा झटका, सभी दावे खारिज

scindia trust: सिंधिया ट्रस्ट की गोरखी स्थित दुकानों को खाली कराने और किराए बढ़ोत्तरी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई पूरी…।

ग्वालियरApr 10, 2025 / 10:29 pm

Shailendra Sharma

jyotiraditya scindia
scindia trust: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर रियासत के महाराज हैं और उनके कई चैरिटेबल ट्रस्ट हैं जिनमें से एक ट्रस्ट के मामले में अब कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मामला ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित गोरखी में मौजूद दुकानों से जुड़ा है। इन दुकानों को खाली कराने और किराया बढ़ाने के लिए ट्रस्ट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब मामले पर सुनवाई पूरी होने पर कोर्ट ने सिंधिया ट्रस्ट के दावों को खारिज कर दिया है।

सिंधिया ट्रस्ट ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

सिंधिया ट्रस्ट की ओर से ग्वालियर जिला कोर्ट में गोरखी स्थित दुकानों को खाली कराने के साथ ही किराया बढ़ाने को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसमें सिंधिया ट्रस्ट की ओर से बताया गया था कि गोरखी बिल्डिंग सिंधिया रियासतकालीन है जिसके कारण इसका ऐतिहासिक महत्व है और वर्तमान में उसमें कुछ व्यापारी 250 रूपये प्रतिमाह के किराये से अपनी दुकानें चलाकर व्यापार कर रहे हैं जिसके कारण बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो रही है। इसलिए बिल्डिंग को खाली करवाया जाए जिससे की बिल्डिंग की मरम्मत कराई जा सके।

यह भी पढ़ें

एमपी में कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा, देखें वीडियो



कोर्ट से सिंधिया ट्रस्ट को झटका

सिंधिया ट्रस्ट की ओर से लगाई गई इस याचिका के बाद दूसरे पक्ष ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा। जिसमें बताया गया कि 2028 तक का उनका किराया एडवांस में जमा है और बिल्डिंग की देखरेख भी ठीक तरीके से की जा रही है। दूसरे पक्ष ने बिल्डिंग की देखरेख सहित अन्य सबूत भी पेश किए जिन्हें कोर्ट ने सही माना है और ट्रस्ट के सभी दावों को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब न तो सिंधिया ट्रस्ट किराया बढ़ा पाएगा और न ही व्यापारियों से दुकानों को खाली करा पाएगा।

Hindi News / Gwalior / सिंधिया ट्रस्ट को कोर्ट से लगा झटका, सभी दावे खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो