छोटे भाई को बनाया था निशाना
पुलिस के अनुसार, सुमित और पवन राणा ने शिक्षक मनोज तिवारी के घर पर गोलीबारी की। उनका निशाना उनके छोटे भाई भुवनेश तिवारी थे। भुवनेश पेट्रोल पंप के संचालक है। इस अचानक हुई गोलीबारी किसी तरह भुवनेश बच गए। भुवनेश के बड़े भाई मनोज तिवारी गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने उनके हाथ की ऊंगली पर गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। मनोज को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। IIT के छात्र ने किया सुसाइड, पंखे पर लटका मिला शव पुलिस को दी सूचना
भुवनेश ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद की जड़ पूर्व में हुआ एक एक्सीडेंट है। जानकारी के मुताबिक, घायल मनोज ने पुलिस पर आरोपी सुमित और पवन राणा के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोनों हमलावर आदतन अपराधी है लेकिन, कई शिकायतों के बाद भी पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।