scriptएमपी में ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की विदाई, 6 जिलों बारिश-वज्रपात की चेतावनी | 'Western disturbance' departs from MP, rain and thunderstorm warning issued in 6 districts | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की विदाई, 6 जिलों बारिश-वज्रपात की चेतावनी

MP Weather Update: जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। इसके गुजर जाने के बाद हवा में नमी आना बंद हो गई है।

ग्वालियरApr 17, 2025 / 10:40 am

Astha Awasthi

Weather

Weather

MP Weather Update: एमपी के ग्वालियर में राजस्थान से आ रही गर्म हवा से शहर का मौसम बदल गया है। अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, इससे दिन में गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रेल को यानी आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। इस हफ्ते के अंत तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं, जिससे हीटवेव की संभावना रहेगी।

पश्चिमी विक्षोभ गुजरा

जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। इसके गुजर जाने के बाद हवा में नमी आना बंद हो गई है। राजस्थान की गर्म हवा थम हुई थी, उसकी भी रफ्तार बढ़ गई है। यह हवा अपने साथ राजस्थान से गर्म हवा लेकर आ रही है। इससे तापमान बढ़ना शुरू हो गया है।
बादल नहीं छाने से सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं, जिससे धरती भी तपने लगी है। दिन की गर्मी का असर रात में भी रहा। रात में ठंडक कम हो गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
ये भी पढ़ें: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान

6 जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, सिवनी, बालाघाट जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने दृष्टिकोण जारी करते हुए बताया है कि आने वाले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। उसके बाद फिर एक बार तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।

कैसी रही पारे की चाल

समय तापमान

05:30- 23.6

08:30 -29.0

11:30- 35.8

14:30 -38.6

17:30 -37.2

Hindi News / Gwalior / एमपी में ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की विदाई, 6 जिलों बारिश-वज्रपात की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो