scriptएमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 32 जिलों में ALERT | Western disturbance spoiled weather in MP alert in 32 districts | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 32 जिलों में ALERT

western disturbance: 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा…प्रदेश में बर्फीली हवा आएगी…19 और 20 जनवरी को ठंड का असर तेज होगा।

ग्वालियरJan 17, 2025 / 07:35 pm

Shailendra Sharma

weather alert
western disturbance: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड का टॉर्चर जारी है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है। गुरूवार को तो सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के 27 जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से नीचे पहुंच गया। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को 32 जिलों में शीतल दिन, शीत लहर व कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 18 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में बर्फीली हवा आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। 19 और 20 जनवरी को ठंड का असर तेज होगा।

यह भी पढ़ें

एमपी में कौन होगा अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष? रेस में कई बड़े नेता



32 जिलों में अलर्ट जारी

कोल्ड डे/ हल्का कोहरा- भोपाल, राजगढ़ जिलों में।
घना कोहरा – ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, मैहर में।
कोल्ड डे – शाजापुर, आगर जिलों में।
हल्के से मध्यम कोहरा – विदिशा, रायसेन, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच जिलों में।
घना कोहरा/कोल्ड डे – गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में।

Hindi News / Gwalior / एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 32 जिलों में ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो