scriptजनसुनवाई में महिला ने पिया फिनाइल- Video, पुलिस पर गंभीर आरोप, मचा हड़कंप | woman drink phenyl after reach SP public hearing made serious allegations against police | Patrika News
ग्वालियर

जनसुनवाई में महिला ने पिया फिनाइल- Video, पुलिस पर गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

SP Public Hearing : मंगलवार को एसपी ऑफिस में आयोजित पुलिस की जनसुनवाई में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां शिकायत लेकर आई महिला ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

ग्वालियरJul 01, 2025 / 04:14 pm

Faiz

SP Public Hearing

जनसुनवाई में पहुंकर महिला ने पिया फिनाइल (Photo Souce- Patrika input)

SP Public Hearing : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को एसपी ऑफिस में आयोजित पुलिस की जनसुनवाई में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां शिकायत लेकर आई महिला ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला का नाम रश्मि बताया जा रहा है, वो माधौगंज की रहने वाली है।
एसपी ऑफिस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला अपने दो बच्चों के साथ आई थी। फिनाइल पीने के बाद मौके पर ही उसे उल्टियां शुरू हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि, वो कई बार माधौगंज थाने में जाकर शिकायत कर चुकी है। लेकिन पुलिस उसकी बात नहीं सुनती। वो पुलिस के इस रवैय्ये से खासा परेशान है।

SP ऑफिस में मचा हड़कंप

एसपी ऑफिस में मचा हडकंपपुलिस इतनी बात करने के बाद महिला ने फिनाइल पी लिया। पुलिसकर्मियों के मुताबिक, फिनाइल की बोतल को झोले में साथ रखकर लाई थी। उसके फिनाइल गटकने से एसपी ऑफिस में हडकंप मच गया। महिला को तुरंत इलाज के लिए जेएएच के हजार बिस्तर अस्पताल में भेजा गया है।

Hindi News / Gwalior / जनसुनवाई में महिला ने पिया फिनाइल- Video, पुलिस पर गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो