जिंदगी हर बार अगला कदम बढ़ाने के लिए है- जाकिर हुसैन
स्मृति शेष….ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने 8 दिसंबर-2022 को तबला वादक जाकिर हुसैन को मानक उपाधि से नवाजा था। उन्होंने कहा था, बेटा कभी मास्टर बनने की कोशिश नहीं करता, वह अच्छा स्टूटेंट बनने की कोशिश करता है। यंत्र मंत्र पिता (उस्ताद अल्ला रक्खा) के सानिध्य में रोज सीखने को मिला। अगर आप विश्वास करते हो तो आप सब पा सकते हो। जिंदगी हर बार अगला कदम बढ़ाने के लिए है, रुकने के लिए नहीं।