पिछले वर्ष पूरे प्रदेश में एमएसपी पर सर्वाधिक गेहूं की खरीद हनुमानगढ़ जिले में हुई थी। राज्य स्तर पर जारी किए गए लगभग 150 करोड़ रुपए की बोनस राशि में से 72 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि हनुमानगढ़ जिले के किसानों को मिली थी। इस बार बोनस की राशि सरकार ने बढ़ा दी है। इस तरह किसानों को बढ़ी हुई राशि मिलेगी।
हनुमानगढ़ टाउन मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी है। स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किसान विनोद कुमार, पुत्र मनोहर लाल, गांव खिदासरी का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर खरीद शुरू की गई। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को 2425 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया है, जबकि राज्य सरकार ने 150 रुपए का बोनस जोडकऱ कुल 2575 रुपए का लाभ सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। भारतीय खाद्य निगम के निरीक्षक हवा सिंह मोहिल, रविंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार मक्कासर, गजेंद्र चौधरी की देखरेख में फर्म जनक राज सतीश कुमार की दुकान से खरीद प्रारंभ की गई। फूडडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला, सचिव सनी जुनेजा, उपाध्यक्ष संजय सरार्फ, कोषाध्यक्ष ईशान चौधरी, पूर्व अध्यक्ष संतलाल जिंदल, राज कुमार सोढ़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, बालकिशन गोल्याण, अशोक जिंदल, विजय बंसल, मनोज बंसल आदि मौजूद रहे।